ETV Bharat / international

पाकिस्तान : कोरोना टीका न लगवाने पर सिम कार्ड ब्लॉक करेगी सिंध सरकार - कोरोना टीका

पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने फैसला किया है कि वह कोविड-19 टीका लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी. पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए सिंध सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

कोरोना टीका
कोरोना टीका
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:59 PM IST

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी.

जानकारी के अनुसार, सिंध के सूचना मंत्री (Information Minister of Sindh) सैयद नासिर हुसैन शाह (Syed Nasir Hussain Shah) ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किये जाएंगे. पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है.

पढ़ें : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने कराची में हिंदू धर्मशाला को ढहाए जाने पर रोक लगाई

इस बीच, पाकिस्तान में मंगलवार को 15 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मामले सामने आए. इस दौरान कुल 838 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 943,027 हो गई. देश में संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत है. एक दिन में 59 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,782 हो गई है.

खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,576 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 880,316 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,929 है.

(पीटीआई-भाषा)

कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी.

जानकारी के अनुसार, सिंध के सूचना मंत्री (Information Minister of Sindh) सैयद नासिर हुसैन शाह (Syed Nasir Hussain Shah) ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किये जाएंगे. पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है.

पढ़ें : पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने कराची में हिंदू धर्मशाला को ढहाए जाने पर रोक लगाई

इस बीच, पाकिस्तान में मंगलवार को 15 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में 1,000 से कम मामले सामने आए. इस दौरान कुल 838 लोग संक्रमित पाए गए, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 943,027 हो गई. देश में संक्रमण की दर 2.39 प्रतिशत है. एक दिन में 59 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 21,782 हो गई है.

खबर के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 1,576 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 880,316 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,929 है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.