इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा. इस बार पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कश्मीर को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के मोदी मुसोलिनी हिटलर भारतीय मुसलमानों के लिए समस्यांए पैदा कर रहे हैं, उससे दोनों देशों के बीच मतभेद बढ़ेगा.
राशिद अहमद ने कहा, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता में खड़े हों. जिस तरह से भारत के मोदी मुसोलिनी हिटलर भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं, उससे भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेगा, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकता है.'
वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब पाक रेलमंत्री ने इस तरह का बयान दिया हो, वह पहले भी कई मर्तबा इस तरह के बयान दे चुके हैं. हाल में उन्होंने करतारपुर पर बयान देते हुए कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद की साजिश थी और इससे भारत को काफी नुकसान होगा.
पढ़ें- पाकिस्तान में अब भी पोलियो होना शर्म की बात : PM इमरान
राशिद ने कहा था, 'जनरल बाजवा ने कॉरिडोर खोलकर भारत को जोरदार धक्का दिया है. इस परियोजना से, पाकिस्तान ने शांति का एक नया माहौल पैदा किया है और खुद सिख समुदाय का विश्वास जीता है.