ETV Bharat / international

PAK के पास 125-250 ग्राम के परमाणु बम, इमरान के रेल मंत्री ने दिया बयान - nuclear bomb in pakistan

पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद अहमद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास 125-250 ग्राम परमाणु बम हैं, जो किसी भी लक्ष्य को नष्ट कर सकते हैं. इससे पहले उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले युद्ध का समय बताते हुए कहा था है कि भारत-पाक के बीच अक्टूबर-नवंबर में जंग हो सकती है. जानें क्या है पूरा मामला...

शेख रशीद अहमद ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:28 AM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है.

रविवार को पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में पत्रकारों से बातचीत में रशीद ने कहा कि भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद नई दिल्ली के साथ नियंत्रण रेखा और नई दिल्ली के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौते समाप्त हो गए थे.

उन्होंने पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन इमारत का मुआयना करने के बाद रविवार को संवाददाताओं से 'पाकिस्तान के पास 125-250 ग्राम परमाणु बम भी हैं, जो एक लक्षित क्षेत्र को नष्ट कर सकते हैं.'

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की आशंका के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध से बचना चाहिए, ऐसा नहीं है कि यह दो परमाणु सशस्त्र देशों के बीच आखिरी साबित हो.

इससे पहले रेलमंत्री दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बिजली का झटका लगा था.

पढ़ें- मोदी का नाम लेते ही पाक रेल मंत्री को लगा करंट, देखें वीडियो

रशीद ने कहा कि अगर पाकिस्तान पर युद्ध लागू किया गया, तो भारत 22 भागों में विभाजित हो जाएगा.

रशीद ने कहा कि भारत ने दो गलतियां की हैं. सबसे पहले, एक गलत धारणा के साथ परमाणु विस्फोट किया, जो पाकिस्तान नहीं करेगा; दूसरी बात यह है कि इसने 5 अगस्त को कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, उसे विश्वास था कि इस पर कश्मीरी कोई प्रतिक्रिया ने देंगे.

कश्मीर पर भारत के पांच अगस्त के फैसले के बाद समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने वाले रेल मंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ सिर्फ नतीजे देने वाली वार्ता हो सकती है.

उन्होंने कहा कि यदि भारत संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल करने की दिशा में कदम उठाता है तभी जाकर वार्ता संभव है.

इससे पहले शेख रशीद ने भारत-पाक के बीच युद्ध होने की बात कह कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले युद्ध का समय बताते हुए कहा था है कि भारत-पाक के बीच अक्टूबर-नवंबर में जंग हो सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच ये आखिरी युद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: कभी अंडों से हुई थी पिटाई, आज भारत-पाक जंग की बता रहे हैं डेट

पाकिस्तान द्वारा परमाणु मुद्दे को बार-बार उठाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि इस्लामाबाद दक्षिण एशिया में 'आतंक की स्थिति' पैदा करना चाहते हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 9 अगस्त को नई दिल्ली में कहा, ' पाकिस्तान तनाव की स्थिति पैदा करना चाहता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति.'

बता दें कि पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा को रद्द करने और इसे इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन

उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाक दोनों को धोखा दे रहे हैं.

लाहौर: पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है.

रविवार को पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में पत्रकारों से बातचीत में रशीद ने कहा कि भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद नई दिल्ली के साथ नियंत्रण रेखा और नई दिल्ली के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौते समाप्त हो गए थे.

उन्होंने पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन इमारत का मुआयना करने के बाद रविवार को संवाददाताओं से 'पाकिस्तान के पास 125-250 ग्राम परमाणु बम भी हैं, जो एक लक्षित क्षेत्र को नष्ट कर सकते हैं.'

उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की आशंका के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध से बचना चाहिए, ऐसा नहीं है कि यह दो परमाणु सशस्त्र देशों के बीच आखिरी साबित हो.

इससे पहले रेलमंत्री दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बिजली का झटका लगा था.

पढ़ें- मोदी का नाम लेते ही पाक रेल मंत्री को लगा करंट, देखें वीडियो

रशीद ने कहा कि अगर पाकिस्तान पर युद्ध लागू किया गया, तो भारत 22 भागों में विभाजित हो जाएगा.

रशीद ने कहा कि भारत ने दो गलतियां की हैं. सबसे पहले, एक गलत धारणा के साथ परमाणु विस्फोट किया, जो पाकिस्तान नहीं करेगा; दूसरी बात यह है कि इसने 5 अगस्त को कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, उसे विश्वास था कि इस पर कश्मीरी कोई प्रतिक्रिया ने देंगे.

कश्मीर पर भारत के पांच अगस्त के फैसले के बाद समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द करने वाले रेल मंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली के साथ सिर्फ नतीजे देने वाली वार्ता हो सकती है.

उन्होंने कहा कि यदि भारत संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के मुताबिक कश्मीर मुद्दे का हल करने की दिशा में कदम उठाता है तभी जाकर वार्ता संभव है.

इससे पहले शेख रशीद ने भारत-पाक के बीच युद्ध होने की बात कह कर सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने दोनों देशों के बीच होने वाले युद्ध का समय बताते हुए कहा था है कि भारत-पाक के बीच अक्टूबर-नवंबर में जंग हो सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच ये आखिरी युद्ध होगा.

ये भी पढ़ें: कभी अंडों से हुई थी पिटाई, आज भारत-पाक जंग की बता रहे हैं डेट

पाकिस्तान द्वारा परमाणु मुद्दे को बार-बार उठाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि इस्लामाबाद दक्षिण एशिया में 'आतंक की स्थिति' पैदा करना चाहते हैं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 9 अगस्त को नई दिल्ली में कहा, ' पाकिस्तान तनाव की स्थिति पैदा करना चाहता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय समुदाय को नहीं लगता कि युद्ध जैसी स्थिति.'

बता दें कि पांच अगस्त को भारत ने जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जा को रद्द करने और इसे इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक संबंधों को कम कर दिया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया.

ये भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 भारत का आंतरिक मामला, PAK पूरी दुनिया के लिए कैंसर : अल्ताफ हुसैन

उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाक दोनों को धोखा दे रहे हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT NRG
.LAHORE FES44
PAK-NUCLEARBOMBS-MINISTER
Pakistan has tactical nuclear bombs as small as 125-250-grams: Minister
         Lahore, Sep 2 (PTI) Pakistan has tactical nuclear weapons as small as 125-250 grams which are capable of destroying a targeted area, Railways Minister Sheikh Rasheed Ahmad has claimed, amidst fresh Indo-Pak tensions over Kashmir.
         Rasheed, a known motormouth, told reporters in Nankana Sahib in Punjab province on Sunday that the Line of Control with India and other bilateral accords with New Delhi had been ended by Pakistan after India revoked Jammu and Kashmir's special status.
         "Pakistan has as small as 125-250-gram atom bombs also, which may hit (and destroy) a targeted area," The News newspaper quoted the minister as saying after he inspected an under-construction railway station building.
         His comments came as Pakistan Prime Minister Imran Khan has been harping on the possibility of a military confrontation between the two nuclear armed countries over the Kashmir issue.
         He said India should avoid a war with Pakistan, lest it proves the last one between the two nuclear armed countries.
         The minister, who suffered an electric shock on Friday while speaking against Prime Minister Narendra Modi at a rally during the "Kashmir Hour", said that if a war was imposed on Pakistan, India would be divided into 22 parts.
         Reacting to Pakistan raising the nuclear issue frequently, the External Affairs Ministry spokesperson earlier this month noted that Islamabad would like to project a "panic situation" in South Asia.
         "From their side, they would like to project a panic situation, the international community does not think there is a war like situation. It is a ploy to deflect attention," the MEA spokesperson said in New Delhi on August 9.
         Tensions between India and Pakistan have escalated after New Delhi on August 5 revoked Jammu and Kashmir's special status and bifurcated it into two union territories.
          Reacting to India's move on Kashmir, Pakistan downgraded its diplomatic ties with New Delhi and expelled the Indian High Commissioner.
         Rasheed claimed that India committed "two blunders": firstly, conducting atomic explosions with a wrong perception that Pakistan would not do so; secondly, it scrapped special status of Kashmir on August 5, believing Kashmiris would not react to it.
         The railways minister, who cancelled the Samjhauta Express and Thar Express trains between the two countries after India's decision on Kashmir, said only result-oriented dialogue could be started with New Delhi.
         He said, "a dialogue is possible if India takes a step towards resolving the Kashmir issue as per the United Nations resolutions.
         He claimed the Pakistan government and all Opposition parties were united and on one page on the issue of Kashmir.
         Rasheed said while Pakistan was following the policy of peace, India had adopted an aggressive strategy.
         Last week he said that US President Donald Trump was "deceiving" both India and Pakistan on the issue of Kashmir. PTI
AKJ
09021851
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.