इस्लामाबादः पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर कश्मीर का भविष्य बेचने का आरोप लगाया है. वे मुस्लिम लीग (PML-N) के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा है कि NAB और पाक सरकार के बीच सांठगांठ है.
समाचार पत्र के अनुसार नेशनल असेंबली के संयुक्त सत्र के दौरान शुक्रवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पीएमएल-एन के सांसदों ने एक-दूसरे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
शहबाज शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने कश्मीर का भविष्य बेच दिया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पाकिस्तान सरकार और देश की राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) के बीच एक सांठगांठ थी.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार को संविधान की धारा 370 को खत्म कर दिया, जिसे लेकर पाकिस्तान के नेतृत्व को व्यापक रूप से विरोध का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें इस्लामाबाद ने भारतीय उच्चायुक्त को भारत वापस भेजने का फैसला लिया था. साथ ही भारत के साथ सभी द्विपक्षीय संबंधों को खत्म करने की बात कही थी.
बता दें अपनी भतीजी और पीएमएल एन की उपाध्यक्ष मरयम नवाज और भतीजे यूसुफ अब्बास की गिरफ्तारी को लेकर शहबाज ने इमरान सरकार पर निशाना साधा है.
शहबाज शरीफ ने कहा, कश्मीर मुद्दे पर संसद में विपक्ष द्वारा तैयार किए गए सद्भाव और एकता के माहौल को सरकार ने अपने राजनीतिक एजेंडे को पूरा करने के लिए खराब कर दिया.
सरकार पर कड़ा तंज कसते हुए उन्होंने कहा, जम्मू एवं कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म किए जाने के मोदी के फैसले के बाद यहां विपक्ष ने सद्भाव और एकता का माहौल बनाया, लेकिन सरकार ने मरियम नवाज को गिरफ्तार कर उस एकता को तोड़ दिया.
शहबाज शरीफ ने दावा किया कि मरियम नवाज सहित विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के अलावा ख्वाजा साद रफीक, राणा सनाउल्ला, हमजा शहबाज, मिफ्ता इस्माइल और पीपीपी नेता आसिफ अली जरदारी शामिल हैं.
बकौल शहबाज शरीफ, सरकार ने कश्मीर मुद्दे से जनता का ध्यान हटाने के लिए गिरफ्तार किया है. उन्होंने आगे कहा, हम इस नीति से डरने वाले नहीं हैं और हम कभी सरकार के आगे घुटने नहीं टेकेंगे.
पढ़ेंः नवाज शरीफ की बेटी को NAB ने हिरासत में लिया
समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पीटीआई सरकार कश्मीर मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है.
इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री अली मोहम्मद खान ने कहा, नवाज शरीफ की पोती की शादी में शामिल होने के लिए मोदी पाकिस्तान आए थे. उन्होंने कहा, इमरान खान ने मोदी को कभी नहीं बुलाया, आपने उन्हें यहां बुलाया.