इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तानी नागरिकों से कहा है कि वह 'मूर्खों के स्वर्ग' में नहीं रहें. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद हाथ में माला लेकर इस्लामाबाद के लिए नहीं खड़ा होगा.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा, 'भावनाओं को व्यक्त करना आसान है और आपत्ती जताना तो और भी आसान है. हालांकि मसले को समझ कर आगे बढ़ना मुश्किल है. वह (UNSC) आप के लिए हाथ में माला लिए इंतजार नहीं कर रहे हैं. पी5 का कोई भी देश बाधा पैदा कर सकता है, मुर्खों के स्वर्ग में मत जियो.'
आपको बता दें, कुरैशी का यह बयान रूस के भारत के अनुच्छेद 370 पर फैसले के समर्थन के बाद आया. रूस ने कहा कि भारत द्वारा की गई कार्रवाई संवैधानिक है.
पढ़ें-'सीआरपीएफ vs पुलिस' संबंधित पाक का फर्जी ट्वीट, मिला करारा जवाब
हालांकि अमेरिका ने अपनी प्रतिक्रिया को तटस्थ रखा है. वहीं चीन ने जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन हालातो पर चिंता जाहिर की है.
कुरैशी बीते हफ्ते चीन गए थे. उन्होंने कहा था कि बीजिंग कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का समर्थन करेगा. भारत ने यह साफ कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है और यह मामला आंतरिक है.
पाकिस्तान ने बौखलाकर कई निर्णय लिए हैं जैसे समझौत एक्सप्रेस को रद्द कर देना, द्विपक्षीय व्यापार को बंद करना, द्विपक्षीय संबंधों को कम करना और पाक में भारतीय सिनेमा पर प्रतिबंध लगाना.