वेलिंगटन : न्यूजीलैंड रक्षा बल (एनजेडडीएफ) के सात जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. यह जानकारी शुक्रवार को एनजेडडीएफ प्रवक्ता ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एनजेडडीएफ के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि सभी सात व्यक्ति हाल ही में विदेश से लौटे थे, जिसके बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया.
न्यूजीलैंड के राष्ट्रीय लॉकडाउन का दूसरा दिन था. आपातकालीन स्थिति में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए रक्षा बल के सदस्यों को क्षेत्रों में गश्त करनी थी. सातों मामले का अभी तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा, 'न्यूजीलैंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 76 नए मामलों की पुष्टि की गई, जिससे संभावित मामलों की संख्या बढ़कर 368 तक पहुंच गई.'
कोरोना का कहर : अमेरिका में एक ही दिन में 16 हजार से अधिक मामले सामने आए
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन सात मामलों को राष्ट्रीय आकड़ों में शामिल किया गया है या नहीं.