ETV Bharat / international

जापानी पोत के लापता चालक दल के सदस्यों की तलाश फिर शुरू - missing crew members of ship sunk

जापान के नजदीक एक मालवाहक जहाज डूब गया था, जिसमें 40 से अधिक लोग सवार थे. जपानी राहत दल द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा था जो एक तूफान के चलते रोक दिया गया था. यह बचाव अभियान आज फिर से शुरू हो गया है.

ship sunk
लापता पोत
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:40 PM IST

तोक्यो : जापान के दक्षिणी द्वीप में लापता पोत एवं इसके चालक दल के 40 सदस्यों की तलाश जापानी तट रक्षक बल की नौकाओं ने एक बार फिर से शुरू कर दी है. तूफान की वजह ये बचाव अभियान रोक दिया गया था.

'गल्फ लाइवस्टॉक-1' जहाज ने दो सितंबर तड़के संकट संदेश भेजा था. 11,947 टन वजन वाला यह जहाज चालक दल के 43 सदस्यों और 5,800 जानवरों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था.

जापान में आए दूसरे तूफान से पहेल चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया था और एक अन्य सदस्य का शव बरामद हुआ था. चालक दल के 40 अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

पढ़ें :- जापान : डूबे मालवाहक जहाज के दो सदस्य मिले, एक की मौत

विमान के जरिए तलाश करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई थी.

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लहर के शांत होने पर दो गश्त नौकाएं दोबारा समुद्र में उतरी गईं.

तोक्यो : जापान के दक्षिणी द्वीप में लापता पोत एवं इसके चालक दल के 40 सदस्यों की तलाश जापानी तट रक्षक बल की नौकाओं ने एक बार फिर से शुरू कर दी है. तूफान की वजह ये बचाव अभियान रोक दिया गया था.

'गल्फ लाइवस्टॉक-1' जहाज ने दो सितंबर तड़के संकट संदेश भेजा था. 11,947 टन वजन वाला यह जहाज चालक दल के 43 सदस्यों और 5,800 जानवरों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था.

जापान में आए दूसरे तूफान से पहेल चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया गया था और एक अन्य सदस्य का शव बरामद हुआ था. चालक दल के 40 अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

पढ़ें :- जापान : डूबे मालवाहक जहाज के दो सदस्य मिले, एक की मौत

विमान के जरिए तलाश करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू कर दी गई थी.

तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को लहर के शांत होने पर दो गश्त नौकाएं दोबारा समुद्र में उतरी गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.