ETV Bharat / international

केन्या में कोरोना ने स्कूली बच्चियों को वेश्यावृत्ति के दलदल में धकेला

कोरोना वायरस कहर बनकर गरीबों पर टूटा है. 2000 के बाद पहली बार दुनिया भर में बाल श्रम में वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि लाखों की संख्या में बच्चे असुरक्षित कामों में धकेल दिए जाएंगे और स्कूलों के बंद होने के कारण हालात और बिगड़ेंगे.

prostitution
वेश्यावृत्ति
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:04 PM IST

नैरोबी : कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने इस तरह नैरोबी में गरीबी और भूखमरी बढ़ाई है कि स्कूली बच्चियों को वेश्यावृत्ति के दलदल में उतरना पड़ गया है. स्कूल बंद होने के बाद पिछले सात महीने में इन बच्चियों को अब गिनती भी याद नहीं है कि उनके कितने मर्दों से संबंध बने. हां, यह जरूर याद है कि संबंध के एवज में जब उन्होंने पैसे मांगे तो कई बार महज एक डॉलर तो कई बार उन्हें पीटा गया. ये बच्चियां महामारी के कारण परिवार का रोजगार छिन जाने से भाई-बहनों का पेट भरने के लिए इस दलदल में उतरने को मजबूर हुईं.

भूख सबसे बड़ा खतरा

केन्या की राजधानी नैरोबी की एक बिल्डिंग में अपने छोटे से कमरे के बिस्तर पर बैठी इन बच्चियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण या एचआईवी संक्रमण उतना बड़ा डर नहीं है, भूख सबसे बड़ा खतरा है. वहां बैठी 16, 17 और 18 साल की बच्चियों में से सबसे छोटी कहती है, 'आजकल अगर आपको पांच डॉलर कमाने को भी मिल जाए तो वह सोना के बराबर है.' ये तीनों दोस्त अपने कमरे का 20 डॉलर का किराया आपस में बांट कर देतीं हैं.

हालात और बिगड़ेंगे

संयुक्त राष्ट्र में बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनिसेफ के अनुसार हाल के वर्षों में बाल श्रम के खिलाफ जितनी भी सफलता मिली है, इस महामारी ने उस पर पानी फेर दिया है. 2000 के बाद पहली बार दुनिया भर में बाल श्रम में वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि लाखों की संख्या में बच्चे असुरक्षित कामों में धकेल दिए जाएंगे और स्कूलों के बंद होने के कारण हालात और बिगड़ेंगे.

1,000 स्कूल छात्राएं सेक्स वर्कर बन गईं

पूर्व सेक्स वर्कर मेरी मुगुरे ने उसके पुराने रास्ते पर चलने वाली लड़कियों को बचाने के लिए ‘नाइट नर्स’ नाम से एक अभियान चलाया है. उनका कहना है कि केन्या में मार्च में स्कूल बंद होने के बाद से नैरोबी और आसपास के इलाकों से करीब 1,000 स्कूल छात्राएं सेक्स वर्कर बन गईं हैं. इनमें से ज्यादातर अपने मां-बाप के घर का खर्च चलाने में मदद कर रही हैं. सबसे बुरी बात है कि इन बच्चियों में 11 साल की लड़की भी है.

काम बंद हो गया

कमरे में बैठी इन तीन बच्चियों के पिता नहीं हैं. इनकी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी इनकी मांओं की है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मांओं का काम बंद हो गया. ऐसे में तीनों ने सबका पेट भरने की जिम्मेदारी उठा ली है. इनमें से दो की माएं दूसरों के घरों में कपड़े धोती थीं और तीसरी की मां सब्जी बेचती थी लेकिन महामारी में तीनों का काम बंद हो गया है.

परिवार का पेट भर रहीं

ये बच्चियां पहले भी काम करती थीं. ये लोग एक लोकप्रिय डांस ग्रुप के साथ जुड़ी थीं और पार्ट टाइम के लिए इन्हें पैसे भी मिलते थे लेकिन कर्फ्यू के कारण नैरोबी की सड़कें खाली हो गईं और इनकी आय बंद हो गई. बच्चियों में से एक ने बताया, 'अब मैं अपनी मां को रोज 1.84 डॉलर भेजती हूं, जिससे वह दूसरों (भाई-बहनों) को खाना खिला पाती है'.

नैरोबी : कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन ने इस तरह नैरोबी में गरीबी और भूखमरी बढ़ाई है कि स्कूली बच्चियों को वेश्यावृत्ति के दलदल में उतरना पड़ गया है. स्कूल बंद होने के बाद पिछले सात महीने में इन बच्चियों को अब गिनती भी याद नहीं है कि उनके कितने मर्दों से संबंध बने. हां, यह जरूर याद है कि संबंध के एवज में जब उन्होंने पैसे मांगे तो कई बार महज एक डॉलर तो कई बार उन्हें पीटा गया. ये बच्चियां महामारी के कारण परिवार का रोजगार छिन जाने से भाई-बहनों का पेट भरने के लिए इस दलदल में उतरने को मजबूर हुईं.

भूख सबसे बड़ा खतरा

केन्या की राजधानी नैरोबी की एक बिल्डिंग में अपने छोटे से कमरे के बिस्तर पर बैठी इन बच्चियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण या एचआईवी संक्रमण उतना बड़ा डर नहीं है, भूख सबसे बड़ा खतरा है. वहां बैठी 16, 17 और 18 साल की बच्चियों में से सबसे छोटी कहती है, 'आजकल अगर आपको पांच डॉलर कमाने को भी मिल जाए तो वह सोना के बराबर है.' ये तीनों दोस्त अपने कमरे का 20 डॉलर का किराया आपस में बांट कर देतीं हैं.

हालात और बिगड़ेंगे

संयुक्त राष्ट्र में बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनिसेफ के अनुसार हाल के वर्षों में बाल श्रम के खिलाफ जितनी भी सफलता मिली है, इस महामारी ने उस पर पानी फेर दिया है. 2000 के बाद पहली बार दुनिया भर में बाल श्रम में वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि लाखों की संख्या में बच्चे असुरक्षित कामों में धकेल दिए जाएंगे और स्कूलों के बंद होने के कारण हालात और बिगड़ेंगे.

1,000 स्कूल छात्राएं सेक्स वर्कर बन गईं

पूर्व सेक्स वर्कर मेरी मुगुरे ने उसके पुराने रास्ते पर चलने वाली लड़कियों को बचाने के लिए ‘नाइट नर्स’ नाम से एक अभियान चलाया है. उनका कहना है कि केन्या में मार्च में स्कूल बंद होने के बाद से नैरोबी और आसपास के इलाकों से करीब 1,000 स्कूल छात्राएं सेक्स वर्कर बन गईं हैं. इनमें से ज्यादातर अपने मां-बाप के घर का खर्च चलाने में मदद कर रही हैं. सबसे बुरी बात है कि इन बच्चियों में 11 साल की लड़की भी है.

काम बंद हो गया

कमरे में बैठी इन तीन बच्चियों के पिता नहीं हैं. इनकी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी इनकी मांओं की है, लेकिन लॉकडाउन के कारण मांओं का काम बंद हो गया. ऐसे में तीनों ने सबका पेट भरने की जिम्मेदारी उठा ली है. इनमें से दो की माएं दूसरों के घरों में कपड़े धोती थीं और तीसरी की मां सब्जी बेचती थी लेकिन महामारी में तीनों का काम बंद हो गया है.

परिवार का पेट भर रहीं

ये बच्चियां पहले भी काम करती थीं. ये लोग एक लोकप्रिय डांस ग्रुप के साथ जुड़ी थीं और पार्ट टाइम के लिए इन्हें पैसे भी मिलते थे लेकिन कर्फ्यू के कारण नैरोबी की सड़कें खाली हो गईं और इनकी आय बंद हो गई. बच्चियों में से एक ने बताया, 'अब मैं अपनी मां को रोज 1.84 डॉलर भेजती हूं, जिससे वह दूसरों (भाई-बहनों) को खाना खिला पाती है'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.