ETV Bharat / international

पाकिस्तान में पांच महीने बाद स्कूल-कॉलेज फिर से खोले गए - स्कूल-कॉलेज फिर से खोले गए

वैश्विक कोरोना महामारी के दौर में पांच महीने बाद पाकिस्तान में चरणबद्ध तरीके से स्कूल और कॉलेज खोल दिए गए हैं. यहां कोरोना प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन किया जा रहा है.

pakistan
pakistan
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 5:18 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए लगभग पांच महीनों के अंतराल के बाद मंगलवार को चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने शुरू हो गए.

अधिकारियों ने कहा कि हाई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 सितंबर को फिर से खुल गए, जबकि कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी और प्राथमिक विद्यालय 30 सितंबर से शुरू होंगे.

स्वास्थ्य संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार, एक कक्षा में 20 या उससे कम छात्रों को बैठाया जा सकता है. छात्रों को समूहों में विभाजित किया गया है और वे एक दिन छोड़कर स्कूल आएंगे.

शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. संस्थान प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने की सुविधा और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बाद 16 मार्च को पाकिस्तान में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा सभी वार्षिक परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान और चीन की खोली पोल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,02,424 हो गयी है.

देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है, जिससे मृतक संख्या 6,389 हो गई. वहीं 563 मरीजों की हालत गंभीर हैं.

आंकड़ों के अनुसार 2,90,261 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

इस्लामाबादः पाकिस्तान में संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए लगभग पांच महीनों के अंतराल के बाद मंगलवार को चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज फिर से खुलने शुरू हो गए.

अधिकारियों ने कहा कि हाई स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 सितंबर को फिर से खुल गए, जबकि कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी और प्राथमिक विद्यालय 30 सितंबर से शुरू होंगे.

स्वास्थ्य संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार, एक कक्षा में 20 या उससे कम छात्रों को बैठाया जा सकता है. छात्रों को समूहों में विभाजित किया गया है और वे एक दिन छोड़कर स्कूल आएंगे.

शिक्षकों और छात्रों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. संस्थान प्रवेश द्वारों पर हाथ धोने की सुविधा और सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. कोरोना वायरस महामारी के बाद 16 मार्च को पाकिस्तान में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया था. इसके अलावा सभी वार्षिक परीक्षाओं को भी रद्द कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें - संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान और चीन की खोली पोल

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 404 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर सोमवार को 3,02,424 हो गयी है.

देश में छह लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है, जिससे मृतक संख्या 6,389 हो गई. वहीं 563 मरीजों की हालत गंभीर हैं.

आंकड़ों के अनुसार 2,90,261 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.