रियाद: सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने हाल ही में हुए तेल के दो टैंकरों पर हमले के लिए प्रतिद्वंद्वी ईरान पर आरोप लगाया है.
सलमान ने ईरान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो देश के सामने आने वाले किसी भी खतरे से निपटने में हिचकेंगे नहीं.
आपको बता दें कि पिछले सप्ताह हॉर्मूज जलडमरूमध्य पर तनुरा के बंदरगाह से सऊदी के कच्चा तेल अमेरिका ले जा रहे ले जा रहे जहाजों पर हमला हुआ था.
पढ़ें- नेपाल में बढ़ रही उत्तर कोरिया की गतिविधि पर अमेरिका ने जताई चिंता
हॉर्मूज जलडमरूमध्य का उपयोग इराक, सऊदी, कुवैत, यूएई , कतर और ईरान कच्चा तेल लाने ले जाने के लिए करते हैं.
इस हमले से पहले ईरान अमेरिका से लगातार बढ़ रहे तनाव के कारण हॉर्मूज जलडमरूमध्य को बंद करने की धमकी दे कहा था.