ETV Bharat / international

सऊदी अरब का दिवाली तोहफा! PoK-गिलगित-बाल्टिस्तान को पाक के नक्शे से हटाया - पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र

सऊदी अरब ने भारत को इस साल दीपावली का तोहफा दिया है. सऊदी अरब ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है. बता दें कि पाकिस्तान ने अपने नए नक्शे में भारत के कई स्थानों को पाकिस्तान में शामिल बताया था.

Saudi Arabia removes PoK Gilgit Baltistan
पीओके पाकिस्तान और गिलगित-बाल्टिस्तान
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 1:48 PM IST

लंदन : सऊदी अरब ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है. यह जानकारी पीओके कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बुधवार को ट्वीट कर साझा की.

उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें कैप्शन दिया गया था, भारत को सऊदी अरब का दीपावली गिफ्ट - पाकिस्तान के नक्शे पर गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर को हटाता है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सऊदी अरब ने 21-22 नवंबर को जी -20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की अपनी अध्यक्षता के लिए एक 20 रियाल बैंकनोट जारी किया, जिसमें यह बताया गया कि बैंकनोट पर प्रदर्शित विश्व मानचित्र में गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) और कश्मीर को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को नहीं दिखाया गया है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी अरब का यह कदम पाकिस्तान का अपमान करने जैसा है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सितंबर में कहा था कि उन्होंने 15 नवंबर को होने वाले तथाकथित 'गिलगित-बाल्टिस्तान' विधानसभा के चुनाव के संबंध में रिपोर्ट देखी है और इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

इस निर्णय पर भारत सरकार ने भी पाकिस्तान का कड़ा विरोध किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसमें तथाकथित गिलगित और बाल्टिस्तान भी शामिल हैं, वह भारत का अभिन्न हिस्सा हैं.

पढ़ें - जूनागढ़ को लेकर पाकिस्तानी मंसूबों पर भारत ने फेरा था पानी, जानें इतिहास

इमरान खान सरकार ने पहले पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि वह गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एक हिस्से में मनावदार है. बता दें कि यह मानचित्र जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार के तहत धारा 370 को रद्द करने के भारत सरकार के फैसले की पहली वर्षगांठ के बाद आया था.

लंदन : सऊदी अरब ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बाल्टिस्तान को पाकिस्तान के नक्शे से हटा दिया है. यह जानकारी पीओके कार्यकर्ता अमजद अयूब मिर्जा ने बुधवार को ट्वीट कर साझा की.

उन्होंने एक तस्वीर भी ट्वीट की जिसमें कैप्शन दिया गया था, भारत को सऊदी अरब का दीपावली गिफ्ट - पाकिस्तान के नक्शे पर गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर को हटाता है.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सऊदी अरब ने 21-22 नवंबर को जी -20 शिखर सम्मेलन के आयोजन की अपनी अध्यक्षता के लिए एक 20 रियाल बैंकनोट जारी किया, जिसमें यह बताया गया कि बैंकनोट पर प्रदर्शित विश्व मानचित्र में गिलगित-बाल्टिस्तान (जीबी) और कश्मीर को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को नहीं दिखाया गया है.

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सऊदी अरब का यह कदम पाकिस्तान का अपमान करने जैसा है.

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सितंबर में कहा था कि उन्होंने 15 नवंबर को होने वाले तथाकथित 'गिलगित-बाल्टिस्तान' विधानसभा के चुनाव के संबंध में रिपोर्ट देखी है और इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

इस निर्णय पर भारत सरकार ने भी पाकिस्तान का कड़ा विरोध किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, जिसमें तथाकथित गिलगित और बाल्टिस्तान भी शामिल हैं, वह भारत का अभिन्न हिस्सा हैं.

पढ़ें - जूनागढ़ को लेकर पाकिस्तानी मंसूबों पर भारत ने फेरा था पानी, जानें इतिहास

इमरान खान सरकार ने पहले पाकिस्तान का एक नया राजनीतिक मानचित्र जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि वह गुजरात के जूनागढ़, सर क्रीक और गुजरात, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एक हिस्से में मनावदार है. बता दें कि यह मानचित्र जम्मू-कश्मीर राज्य को विशेष अधिकार के तहत धारा 370 को रद्द करने के भारत सरकार के फैसले की पहली वर्षगांठ के बाद आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.