ETV Bharat / international

भारत, चीन को एक-दूसरे की 'चिंताओं' का सम्मान करना चाहिए: जयशंकर - शी जिनपिंग

विदेश मंत्री जयशंकर ने चीन दौरे वापस आने पर भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को एक-दूसरे की 'चिंताओं' का सम्मान करना चाहिए. जानें और क्या बोले विदेश मंत्री.......

विदेश मंत्री जयशंकर और वांग यी.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:06 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:26 AM IST

बीजिंग: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी तालमेल मजबूत करने वाले क्षेत्रों का पता लगाने के साथ-साथ एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करना चाहिए. साथ ही मतभेदों को भी दूर करना चाहिए.

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि एशिया की इन दोनों शक्तियों के बीच संबंध 'विशाल' हो गए हैं कि इसने 'वैश्विक आयाम' हासिल कर लिए हैं.

जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग की अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न कर ली. उन्होंने भारत-चीन संबंधों के सभी पहलुओं पर अपने समकक्ष वांग यी के साथ व्यापक वार्ता की.

jaishankar on china etvbharat
फोटो सौ. (@DrSJaishankar)

जयशंकर ने रविवार को यहां सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दो सबसे बड़े विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और चीन के बीच सहयोग दुनिया के लिए काफी अहमियत रखता है.

चीन और भारत विश्व की ऐसी दो उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं जिनकी आबादी एक अरब से अधिक है.

शिन्हुआ ने जयशंकर को उद्धृत करते हुए कहा, 'हमारे संबंध इतने विशाल हैं कि यह अब महज द्विपक्षीय संबंध नहीं रह गया है। इसके वैश्विक आयाम हैं.'

उन्होंने बदलती हुई वैश्विक व्यवस्था में विश्व को बहुध्रुवीय बताते हुए कहा कि भारत और चीन को वैश्विक शांति, स्थिरता एवं विकास में योगदान देने के लिए संचार और सहयोग बढ़ाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को तालमेल वाले मजबूत क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए, एक दूसरे की मुख्य चिंताओं का सम्मान करना चाहिए, अपने मतभेदों को दूर करने के रास्ते तलाशने चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों की दिशा पर एक रणनीतिक नजर रखना चाहिए.

जयशंकर साल 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे थे. बीजिंग में किसी भारतीय राजनयिक का यह सबसे लंबा कार्यकाल था.

उन्होंने कहा कि वह भारत के विदेश मंत्री के तौर पर अपनी नयी भूमिका की शुरूआत करने के लिए चीन आने से खुश हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस जिम्मेदारी के साथ मैं एक बार फिर भारत-चीन संबंधों में योगदान दे सकता हूं. मेरे लिए यह मेरी संपूर्ण विदेश नीति जिम्मेदारी का एक बड़ा हिस्सा है.'

पढ़ें: PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों का हजारों साल पुराना इतिहास है और दोनों देशों की सभ्यताएं सबसे पुरानी है, जो पूर्व की सभ्यता के दो स्तंभों को दर्शाती है.

उन्होंने कहा, 'इतिहास के जरिए कहीं अधिक व्यापक जागरूकता को बढ़ावा देना दोनों देशों के लिए एक अहम कार्य है.'

जयशंकर ने कहा, 'जब हम पीछे देखते हैं (पिछले 69 साल को), ऐसे कई सबक हैं जो हम उससे सीख सकते हैं। यदि 'एशियाई सदी' को साकार करना है तो पहला सबक यह है कि भारत और चीन के बीच करीबी सहयोग हो.'

भारत और चीन पिछले साल अप्रैल में लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय तंत्र स्थापित करने पर सहमत हुए थे और इस संबंध में पहली बैठक दिसंबर में नयी दिल्ली में हुई थी.

इस कदम को 'द्विपक्षीय संबंधों को संकीर्ण कूटनीतिक क्षेत्र से एक व्यापक सामाजिक संबंध पर ले जाने' वाला बताते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से मिल कर जितनी बातचीत करेंगे, उतना ही ज्यादा एक-दूसरे से जुड़े होने की भावना बढ़ेगी.

उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच चीन-भारत उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की वांग यी के साथ सह अध्यक्षता भी की.

वह चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से भी मिले जिन्हें राष्ट्रपति शी चिनफिंग का करीबी माना जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी औपचारिक शिखर वार्ता के लिए इस साल राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के लिए तैयारियों पर भी जयशंकर ने चर्चा की.

वांग यी के साथ बैठक में जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर भारत का फैसला देश का 'आंतरिक' विषय है और इसका भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तथा चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के लिए कोई निहितार्थ नहीं है.

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत किसी अतिरिक्त क्षेत्र पर दावा नहीं कर रहा है. इस सिलसिले में चीनी चिंताएं गलत हैं.'

बीजिंग: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत-चीन संबंधों पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि दोनों देशों को आपसी तालमेल मजबूत करने वाले क्षेत्रों का पता लगाने के साथ-साथ एक-दूसरे की चिंताओं का सम्मान करना चाहिए. साथ ही मतभेदों को भी दूर करना चाहिए.

उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि एशिया की इन दोनों शक्तियों के बीच संबंध 'विशाल' हो गए हैं कि इसने 'वैश्विक आयाम' हासिल कर लिए हैं.

जयशंकर ने सोमवार को बीजिंग की अपनी तीन दिवसीय यात्रा संपन्न कर ली. उन्होंने भारत-चीन संबंधों के सभी पहलुओं पर अपने समकक्ष वांग यी के साथ व्यापक वार्ता की.

jaishankar on china etvbharat
फोटो सौ. (@DrSJaishankar)

जयशंकर ने रविवार को यहां सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि दो सबसे बड़े विकासशील देशों और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के रूप में भारत और चीन के बीच सहयोग दुनिया के लिए काफी अहमियत रखता है.

चीन और भारत विश्व की ऐसी दो उभरती अर्थव्यवस्थाएं हैं जिनकी आबादी एक अरब से अधिक है.

शिन्हुआ ने जयशंकर को उद्धृत करते हुए कहा, 'हमारे संबंध इतने विशाल हैं कि यह अब महज द्विपक्षीय संबंध नहीं रह गया है। इसके वैश्विक आयाम हैं.'

उन्होंने बदलती हुई वैश्विक व्यवस्था में विश्व को बहुध्रुवीय बताते हुए कहा कि भारत और चीन को वैश्विक शांति, स्थिरता एवं विकास में योगदान देने के लिए संचार और सहयोग बढ़ाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों को तालमेल वाले मजबूत क्षेत्रों का पता लगाना चाहिए, एक दूसरे की मुख्य चिंताओं का सम्मान करना चाहिए, अपने मतभेदों को दूर करने के रास्ते तलाशने चाहिए और द्विपक्षीय संबंधों की दिशा पर एक रणनीतिक नजर रखना चाहिए.

जयशंकर साल 2009 से 2013 तक चीन में भारत के राजदूत रहे थे. बीजिंग में किसी भारतीय राजनयिक का यह सबसे लंबा कार्यकाल था.

उन्होंने कहा कि वह भारत के विदेश मंत्री के तौर पर अपनी नयी भूमिका की शुरूआत करने के लिए चीन आने से खुश हैं.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस जिम्मेदारी के साथ मैं एक बार फिर भारत-चीन संबंधों में योगदान दे सकता हूं. मेरे लिए यह मेरी संपूर्ण विदेश नीति जिम्मेदारी का एक बड़ा हिस्सा है.'

पढ़ें: PAK फिर खीझा, इमरान ने कहा- कश्मीर पर क्यों खामोश है विश्व समुदाय

विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों का हजारों साल पुराना इतिहास है और दोनों देशों की सभ्यताएं सबसे पुरानी है, जो पूर्व की सभ्यता के दो स्तंभों को दर्शाती है.

उन्होंने कहा, 'इतिहास के जरिए कहीं अधिक व्यापक जागरूकता को बढ़ावा देना दोनों देशों के लिए एक अहम कार्य है.'

जयशंकर ने कहा, 'जब हम पीछे देखते हैं (पिछले 69 साल को), ऐसे कई सबक हैं जो हम उससे सीख सकते हैं। यदि 'एशियाई सदी' को साकार करना है तो पहला सबक यह है कि भारत और चीन के बीच करीबी सहयोग हो.'

भारत और चीन पिछले साल अप्रैल में लोगों के बीच आपसी संपर्क बढ़ाने के लिए उच्च स्तरीय तंत्र स्थापित करने पर सहमत हुए थे और इस संबंध में पहली बैठक दिसंबर में नयी दिल्ली में हुई थी.

इस कदम को 'द्विपक्षीय संबंधों को संकीर्ण कूटनीतिक क्षेत्र से एक व्यापक सामाजिक संबंध पर ले जाने' वाला बताते हुए जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के लोग एक-दूसरे से मिल कर जितनी बातचीत करेंगे, उतना ही ज्यादा एक-दूसरे से जुड़े होने की भावना बढ़ेगी.

उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच चीन-भारत उच्च स्तरीय तंत्र की दूसरी बैठक की वांग यी के साथ सह अध्यक्षता भी की.

वह चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से भी मिले जिन्हें राष्ट्रपति शी चिनफिंग का करीबी माना जाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दूसरी औपचारिक शिखर वार्ता के लिए इस साल राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा के लिए तैयारियों पर भी जयशंकर ने चर्चा की.

वांग यी के साथ बैठक में जयशंकर ने कहा कि जम्मू कश्मीर पर भारत का फैसला देश का 'आंतरिक' विषय है और इसका भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं तथा चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के लिए कोई निहितार्थ नहीं है.

जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को रद्द करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत के फैसले की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत किसी अतिरिक्त क्षेत्र पर दावा नहीं कर रहा है. इस सिलसिले में चीनी चिंताएं गलत हैं.'

ZCZC
PRI GEN INT
.BEIJING FGN14
CHINA-INDIA-LD JAISHANKAR
India, China must respect each other's core concerns: Jaishankar
By K J M Varma
(Eds: Updating with more inputs)
         Beijing, Aug 14 (PTI) India and China should find stronger convergences, respect each other's core concerns and manage their differences, External Affairs Minister S Jaishankar has said as he underlined that the relationship between the two Asian giants has become "so big" that it has acquired a "global dimension".
         Jaishankar, who concluded his three-day visit to Beijing on Tuesday, held extensive talks with his counterpart Wang Yi on the entire gamut of the India-China ties. He also called on Vice President Wang Qishan, a close confidant of President Xi Jinping.
         As the two largest developing countries and emerging economies, cooperation between India and China is of great importance to the world, Jaishankar told state-run Xinhua news agency here in an interview on Sunday.
         China and India are the world's only two emerging economies that boast a population of more than 1 billion, respectively.          "Our relationship is so big that it is no longer a bilateral relationship. It has global dimensions," Xinhua quoted Jaishankar as saying.
         Describing the world as "more multi-polar" with changing global order, he said India and China need to enhance communication and coordination to contribute to world peace, stability and development.
         The two countries should find stronger areas of convergence, respect each other's core concerns, find ways of managing their differences and keep a strategic view of the direction of bilateral ties, he said.
         Jaishankar, who has earlier served as India's ambassador here from 2009 to 2013, the longest tenure by an Indian diplomat to Beijing, said he was happy to be back in China at the beginning of his new role as India's external affairs minister.
         "I feel in this responsibility I can contribute once again to building India-China relations. For me, that's a huge part of my overall foreign policy responsibility," he said.
         "A lot of people, including young people of both countries, really don't have a good understanding of how much our two cultures of civilisations have affected each other," he said, underlining that "promoting a greater awareness of that history" through more cultural exchanges is an important task for the two countries.         
         "When we look back (at the past 69 years), there are many lessons that both of us can take from it. The primary lesson is that it is important for India and China to cooperate closely if we are to realise the Asian century," he said.
         India and China have agreed to establish a high-level people-to-people exchanges mechanism in April last year and the first meeting was held in New Delhi in December.
         Describing the move as "taking the bilateral relationship from the narrow diplomatic field to a larger societal interaction", Jaishankar said the more people of the two nations interact face-to-face, the more their sense of relating to each other will grow.
         "It's important for our relationship to build popular support. Our people must feel good about each other," he said.
         The minister also co-chaired the 2nd meeting of the China-India high-level people-to-people exchanges mechanism with Wang Yi, agreeing to further promote friendship between the two peoples.
         Jaishankar also discussed arrangements for President Xi's visit to India later this year for second informal summit with Prime Minister Narendra Modi.
         During his meeting with Wang Yi, Jaishankar said India's decisions on Jammu and Kashmir are country's "internal" matter and have no implication for either the external boundaries of India or the Line of Actual Control (LAC) with China.
         According to an official release from the external affairs ministry, Jaishankar conveyed to his Chinese counterpart that the revoking of the special status to Jammu and Kashmir was an "internal" matter for India and the issue related to changes in a temporary provision of the Constitution of India and was the sole prerogative of the country.
         Asserting that the legislative measures were aimed at promoting better governance and socio-economic development, Jaishankar also said there was no implication for either the external boundaries of India or the LAC with China.
         "India was not raising any additional territorial claims. The Chinese concerns in this regard were therefore misplaced.
         The minister also conveyed that so far as the India China boundary question was concerned the two sides had agreed to a fair, reasonable and mutually acceptable settlement of the Boundary Question on the basis of the 2005 Political Parameters and Guiding Principles," the release said.
         Jaishankar also told Wang that it was important to ensure that bilateral differences should not become disputes and emphasised that the future of the ties will depend on the mutual sensitivity to each other's "core concerns".
         China on August 6 had objected to the formation of Ladakh as Union Territory by India, saying it undermined its territorial sovereignty, evoking a sharp reaction from New Delhi, which asked Beijing to refrain from commenting on its "internal affairs".
         Ahead of Jaishankar's visit, Pakistan Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi air-dashed to Beijing and held talks with Wang, seeking China's support for Islamabad's efforts to take India's decision to revoke the special status to Kashmir to the UN Security Council. PTI KJV SCY
AKJ
08141440
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.