मॉस्को : रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन ने कहा है कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा है कि वह पृथकवास में रहेंगे.
प्रथम उप प्रधानमंत्री आंद्रेई बेलौसोव अस्थायी रूप से मिशुस्तीन का कार्यभार संभालेंगे, हालांकि प्रधानमंत्री ने गुरुवार को कहा कि वह प्रमुख मुद्दों को लेकर संपर्क में रहेंगे.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री मिशुस्तीन के जल्द स्वस्थ होने की कमना की. मोदी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में वह रूस के साथ हैं.
जनवरी में 54 वर्षीय मिशुस्तीन को प्रधानमंत्री नामित किया गया था.
एक वीडियो कॉल के दौरान, पुतिन ने आशा व्यक्त की कि कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित रूसी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए मिशुस्तीन नीतियां बनाने को लेकर होने वाली बैठकों में भाग लेते रहेंगे.
रूस में, प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था के मामले को देखते हैं और राष्ट्रपति को रिपोर्ट करते हैं.
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुतिन आखिरी बार प्रधानमंत्री से व्यक्तिगत रूप से कब मिले थे. महामारी के फैलने के बाद से पुतिन अधिकारियों के साथ ज्या्दातर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही संपर्क करते हैं.
पढ़ें-कोरोना से जंग : अमेरिकी एजेंसी ने किया भारत को 30 लाख अमेरिकी डॉलर देने का एलान