ETV Bharat / international

नवलनी ने आरोप लगाया, जहर देने के पीछे पुतिन का हाथ

एलेक्सी नवलनी को इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला.हालांकि जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि रूस के विपक्षी नेता को जहर दिया गया था.

9011741_thumbnail_3x2_russia.jpg
डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:41 PM IST

मास्को : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयानों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे पुतिन हैं.

नवलनी के समर्थकों ने अक्सर कहा है कि इस तरह के हमले तभी हो सकते हैं, जब शीर्ष स्तर पर इसके आदेश दिये गये हों. क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है.

राजनेता, भ्रष्टाचार जांचकर्ता एवं पुतिन के सर्वाधिक मुखर आलोचक नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद इलाज के लिए जर्मनी गए.

उन्होंने अस्पताल में 32 दिन बिताए, उनमें से 24 दिन वह गहन देखभाल इकाई में थे.

उन्होंने अपनी टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट की है.

इस घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, उन्होंने जर्मनी के डेर स्पीगेल पत्रिका से कहा, 'पुतिन इस हमले के पीछे थे.' बर्लिन में बुधवार को आयोजित साक्षात्कार के संक्षिप्त अंश में उन्होंने कहा, मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है कि अपराध कैसे किया गया था.

पूरे साक्षात्कार को बृहस्पतिवार को बाद में ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा.

पढ़ें : चीन भर रहा दंभ, पांच साल बाद अमेरिका को देगा सबसे बड़ी चुनौती

नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे. उन्हें इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला.

जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उन्हें जहर दिया गया था.

मास्को : रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयानों में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर आरोप लगाया कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे पुतिन हैं.

नवलनी के समर्थकों ने अक्सर कहा है कि इस तरह के हमले तभी हो सकते हैं, जब शीर्ष स्तर पर इसके आदेश दिये गये हों. क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है.

राजनेता, भ्रष्टाचार जांचकर्ता एवं पुतिन के सर्वाधिक मुखर आलोचक नवलनी 20 अगस्त को रूस में एक घरेलू उड़ान में बीमार पड़ने के दो दिन बाद इलाज के लिए जर्मनी गए.

उन्होंने अस्पताल में 32 दिन बिताए, उनमें से 24 दिन वह गहन देखभाल इकाई में थे.

उन्होंने अपनी टिप्पणियां ऑनलाइन पोस्ट की है.

इस घटना के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, उन्होंने जर्मनी के डेर स्पीगेल पत्रिका से कहा, 'पुतिन इस हमले के पीछे थे.' बर्लिन में बुधवार को आयोजित साक्षात्कार के संक्षिप्त अंश में उन्होंने कहा, मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है कि अपराध कैसे किया गया था.

पूरे साक्षात्कार को बृहस्पतिवार को बाद में ऑनलाइन प्रकाशित किया जाएगा.

पढ़ें : चीन भर रहा दंभ, पांच साल बाद अमेरिका को देगा सबसे बड़ी चुनौती

नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे. उन्हें इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला.

जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उन्हें जहर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.