मॉस्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर विरोधी अलेक्सी नवलनी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. नवलनी के वकील और चिकित्सक ने बताया कि,'अलेक्सी नवलनी को संदिग्ध दवाई के सेवन से जहर भर गया है. उनकी स्थिति बेहद गंभीर होने के बावजूद उन्हें डॉक्टरों ने दोबारा जेल भेज दिया है.'
इसके एक दिन पहले ही करीब 1400 विरोधियों के साथ अनाधिकृत तरीके से विरोध करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यह हाल के वर्षों में पुलिस द्वारा सबसे बड़ा कार्रवाई थी.
नवलनी को एलर्जीक कारण बताते हुए अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन उनके समर्थकों का मानना है कि उन्हें जहर दिया गया.
मॉस्को अस्पताल 64 में नवलनी उपचाररत है. यहीं पर सोमवार को वकील ओलगा मीखाईलोवा ने रिपोर्टर्स को बताया, 'अज्ञात रासायनिक तत्व दिया गया है.'
उनके निजी चिकित्सक अनास्तासिया वासिलीवा ने बताया, 'रविवार को नवलनी की पलकें सूज गई थीं, आंख काम नहीं कर रहीं थीं और उनके शरीर पर दानें हो गए थे.'
पढ़ें- रूस के नेवी डे पर दिखी सैन्य ताकत, राष्ट्रपति पुतिन भी हुए शरीक
संवाददाताओं से कहा कि वह और 43 वर्षीय राजनीतिज्ञ दोनों का मानना है कि यह 'प्रभावी रासायनिक तत्व' की प्रतिक्रिया हो सकती है.
वासिलीवा ने कहा कि,'स्टेरॉयड के साथ इलाज के बाद उन्हें सुधार हुआ था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी त्वचा की स्थिति पहले से बेहतर है. ईलाज जारी रखने की आवश्यकता के बावजूद वापस जेल भेज दिया गया. जेल उनके स्वास्थ्य का खतरा भी है.'
अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने संवाददाताओं को बताया कि,'नवलनी की सेहत खतरे में नहीं है.'
लेकिन वासिलीवा ने अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि,'वे नहीं चाहते हैं कि नवलनी की हालत ठीक हों.'
वासिलीवा ने कहा 'एलेक्सी को ऊपर के आदेश पर हिरासत केंद्र में वापस भेज दिया गया है'.