मॉस्को : रूसी पुलिस ने शनिवार को सरकार के धुर-विरोधी अलेक्सी नवलनी की रिहाई की मांग करने के लिए सड़कों पर प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचक और धुर विरोधी नवलनी को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. जब वे जर्मनी से मॉस्को लौटे.
जर्मनी में पांच महीने से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने रूस सरकार पर उनको जहर देने का आरोप लगाया है. अधिकारियों का कहना है कि जर्मनी में उनके प्रवास से एक आपराधिक मामले में एक निलंबित सजा की शर्तों का उल्लंघन हुआ है. जबकि नवलनी का कहना है कि उनकी गिरफ्तारी अवैध है. उन्हें फरवरी की शुरुआत में अदालत में पेश होना है जब उनकी सजा को लेकर फैसला होगा. गिरफ्तारी-निगरानी समूह ‘ओवीडी-इन्फो’ के अनुसार सुदूर पूर्व और साइबेरिया में विरोध प्रदर्शनों में शामिल 350 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें-कोरोना के खिलाफ लड़ाई : WHO चीफ ने की पीएम मोदी की तारीफ
मॉस्को, सेंट पीटर्सबर्ग और देश के अन्य भागों में दोपहर बाद बड़े प्रदर्शनों की उम्मीद है.