ETV Bharat / international

मलेशियाई सरकार ने खारिज किया प्रधानमंत्री महातिर का इस्तीफा - सरकार ने किया महातिर के इस्तीफे को खारिज

मलेशिया के अंतरिम प्रधानमंत्री महातिर मोहमद का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया है. सोमवार रात को हुई एक असाधारण बैठक के दौरान उनका इस्तीफा खारिज किया गया

ETV BHARAT
प्रधानमंत्री महातिर मोहमद
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 2:01 PM IST

कुआलालंपुर : मलेशिया के अंतरिम प्रधानमंत्री महातिर मोहमद के नेतृत्व वाली पार्टी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है. पार्टी ने उनसे राजनीतिक अनिश्चितता में डूबे देश का नेतृत्व करने का आग्रह किया है.

सोमवार रात को हुई एक असाधारण बैठक के दौरान मलेशियाई यूनाइटेड इंडीजीनस पार्टी (Bersatu) ने सर्वसम्मति से 94 वर्षीय प्रधानमंत्री के फैसले को अस्वीकार कर दिया.

दुनिया की किसी भी सरकार के सबसे वयोवृद्ध प्रमुख महातिर ने सोमवार को अपना इस्तीफा पेश किया था, जिसे बाद में किंग अब्दुल्ला पहंग ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि वह नई सरकार बनने तक अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

महातिर के फैसले से पासा ही पलट गया और 2018 के आम चुनावों में चार राजनीतिक दलों द्वारा गठित पटकन हरपन (एलायंस ऑफ़ होप) गठबंधन टूट गया.

बरसातू और पापुलर जस्टिस पार्टी के 11 नेताओं ने गठबंधन से हटने की घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने मलेशिया के राजनीतिक नेता के रूप में महातिर पर विश्वास जताया है.

पढ़ें- कश्मीर पर पाक का साथ देने वाले मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

बरसातू महासचिव मार्सुकी याह्या ने बैठक के बाद कहा, 'हम एकजुट हैं और कठिनाइयों का सामना करने के लिए पार्टी बनाने को तैयार हैं.'

हालांकि देश में दिग्भ्रम की स्थिति फैली हुई है और कुछ स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि बरसातू और जस्टिस पार्टी के 11 नेताओं ने महातिर के नेतृत्व में बारिसन नेशनल गठबंधन सहित विपक्षी दलों के साथ एक नई सरकार बनाने का इरादा जाहिर किया है.

वित्त मंत्री और गठबंधन के सदस्य लिम गुआन इंग ने एक बयान में कहा कि मुख्य कार्यकारी ने खुद उन्हें सूचित किया था कि उनका बारिसन के साथ गठबंधन बनाने का कोई इरादा नहीं था, जिसे पिछले चुनावों में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. भविष्य में सरकार बनाने के लिए 222 संसदीय वोटों में कम से कम 112 की जरूरत होगी.

महातिर ने 2018 में नजीब रजाक को हराने के लिए पटकन हरपन (Patakan Harapan) गठबंधन के नेतृत्व के साथ राजनीति में वापसी की थी.

कुआलालंपुर : मलेशिया के अंतरिम प्रधानमंत्री महातिर मोहमद के नेतृत्व वाली पार्टी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है. पार्टी ने उनसे राजनीतिक अनिश्चितता में डूबे देश का नेतृत्व करने का आग्रह किया है.

सोमवार रात को हुई एक असाधारण बैठक के दौरान मलेशियाई यूनाइटेड इंडीजीनस पार्टी (Bersatu) ने सर्वसम्मति से 94 वर्षीय प्रधानमंत्री के फैसले को अस्वीकार कर दिया.

दुनिया की किसी भी सरकार के सबसे वयोवृद्ध प्रमुख महातिर ने सोमवार को अपना इस्तीफा पेश किया था, जिसे बाद में किंग अब्दुल्ला पहंग ने इस शर्त पर स्वीकार किया कि वह नई सरकार बनने तक अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

महातिर के फैसले से पासा ही पलट गया और 2018 के आम चुनावों में चार राजनीतिक दलों द्वारा गठित पटकन हरपन (एलायंस ऑफ़ होप) गठबंधन टूट गया.

बरसातू और पापुलर जस्टिस पार्टी के 11 नेताओं ने गठबंधन से हटने की घोषणा कर दी. हालांकि उन्होंने मलेशिया के राजनीतिक नेता के रूप में महातिर पर विश्वास जताया है.

पढ़ें- कश्मीर पर पाक का साथ देने वाले मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद का इस्तीफा

बरसातू महासचिव मार्सुकी याह्या ने बैठक के बाद कहा, 'हम एकजुट हैं और कठिनाइयों का सामना करने के लिए पार्टी बनाने को तैयार हैं.'

हालांकि देश में दिग्भ्रम की स्थिति फैली हुई है और कुछ स्थानीय मीडिया ने दावा किया है कि बरसातू और जस्टिस पार्टी के 11 नेताओं ने महातिर के नेतृत्व में बारिसन नेशनल गठबंधन सहित विपक्षी दलों के साथ एक नई सरकार बनाने का इरादा जाहिर किया है.

वित्त मंत्री और गठबंधन के सदस्य लिम गुआन इंग ने एक बयान में कहा कि मुख्य कार्यकारी ने खुद उन्हें सूचित किया था कि उनका बारिसन के साथ गठबंधन बनाने का कोई इरादा नहीं था, जिसे पिछले चुनावों में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था. भविष्य में सरकार बनाने के लिए 222 संसदीय वोटों में कम से कम 112 की जरूरत होगी.

महातिर ने 2018 में नजीब रजाक को हराने के लिए पटकन हरपन (Patakan Harapan) गठबंधन के नेतृत्व के साथ राजनीति में वापसी की थी.

Last Updated : Mar 2, 2020, 2:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.