ETV Bharat / international

पाकिस्तान में बम धमाका : पांच लोगों की मौत, 17 अन्य घायल - कार बम ब्लास्ट

पाकिस्तान में आज रिमोट कंट्रोल के जरिये बड़ा विस्फोट किया गया. इसमें पांच की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए......

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 10:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:57 AM IST

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रिमोट कंट्रोल के जरिये किये गये एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 अन्य घायल हो गये.

रविवार को हुई घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पर्वतीय दिर अप्पर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय सरदार मोतबर खान के वाहन को निशाना बना कर यह विस्फोट किया.

इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गये. घायलों में खान के तीन सरकारी सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

पढ़ें: रोमानिया में मरीज ने किया जानलेवा हमला, चार की मौत, नौ घायल

बहरहाल, अधिकारियों ने इस हमले में खान के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. प्रांत के सूचना मंत्री शौकत अली यूसुफजई ने बताया कि खान और डोगडारा घाटी के लोगों के बीच एक पुराना भूमि विवाद इस विस्फोट की वजह रही होगी.

पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रिमोट कंट्रोल के जरिये किये गये एक विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, 17 अन्य घायल हो गये.

रविवार को हुई घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि पर्वतीय दिर अप्पर जिले में अज्ञात बदमाशों ने एक स्थानीय सरदार मोतबर खान के वाहन को निशाना बना कर यह विस्फोट किया.

इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गये. घायलों में खान के तीन सरकारी सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.

पढ़ें: रोमानिया में मरीज ने किया जानलेवा हमला, चार की मौत, नौ घायल

बहरहाल, अधिकारियों ने इस हमले में खान के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है. प्रांत के सूचना मंत्री शौकत अली यूसुफजई ने बताया कि खान और डोगडारा घाटी के लोगों के बीच एक पुराना भूमि विवाद इस विस्फोट की वजह रही होगी.

ZCZC
PRI ESPL INT
.PESHAWAR FES37
PAK-BLAST
Five killed in remote-controlled blast in Pakistan
          Peshawar, Aug 18 (PTI) Five persons were killed and six others were injured in a remote-controlled blast in Pakistan's Khyber Pakhtunkhwa province on Sunday, police said.
          Unidentified miscreants targeted the double cabin vehicle of a local peace committee head in the mountainous Upper Dir district, police said.
          While five persons died, the six injured were shifted to a district headquarter hospital.
          Officials are yet to ascertain whether the peace committee head died in the incident. PTI AYZ
IND
IND
08181921
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.