ETV Bharat / international

म्यामांर में पत्रकारों-कार्यकर्ताओं समेत 2300 कैदियों की रिहाई शुरू - पत्रकारों कार्यकर्ताओं समेत कैदियों की रिहाई

म्यांमार की सरकार ने बुधवार को करीब 2,300 कैदियों की रिहाई शुरू कर दी. जिनमें फरवरी में सैन्य तख्ता पलट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कार्यकर्ता तथा प्रदर्शनों पर खबर जारी करने वाले पत्रकार भी शामिल हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

release
release
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 7:12 PM IST

बैंकॉक : म्यांमार की सरकार ने करीब 2,300 कैदियों की रिहाई शुरू कर दी. यांगून की इनसेइन जेल से बसों से कैदियों को ले जाया गया जहां उनके दोस्त और परिवार सुबह से रिहाई का इंतजार कर रहे थे. यांगून क्षेत्रीय कारावास विभाग के प्रमुख जॉ जॉ ने इस बात की पुष्टि की कि 720 से अधिक लोगों को जेल से रिहा किया गया.

इस जेल में दशकों से राजनीतिक कैदियों को रखा जाता रहा है. यह बात सामने आई है कि सभी कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया है. उप सूचना मंत्री मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने पहले कहा था कि पूरे देश में करीब 2,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-तीसरे विश्व युद्ध के बारे में रूसी राष्ट्रपति ने यह जताई संभावना

उन्होंने चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किए गए कैदियों में वे शामिल हैं जिन्होंने प्रदर्शन में भाग लिया था लेकिन हिंसा नहीं की थी या दंगों को नहीं भड़काया था.

(पीटीआई-भाषा)

बैंकॉक : म्यांमार की सरकार ने करीब 2,300 कैदियों की रिहाई शुरू कर दी. यांगून की इनसेइन जेल से बसों से कैदियों को ले जाया गया जहां उनके दोस्त और परिवार सुबह से रिहाई का इंतजार कर रहे थे. यांगून क्षेत्रीय कारावास विभाग के प्रमुख जॉ जॉ ने इस बात की पुष्टि की कि 720 से अधिक लोगों को जेल से रिहा किया गया.

इस जेल में दशकों से राजनीतिक कैदियों को रखा जाता रहा है. यह बात सामने आई है कि सभी कार्यकर्ताओं तथा पत्रकारों को रिहा नहीं किया गया है. उप सूचना मंत्री मेजर जनरल जॉ मिन तुन ने पहले कहा था कि पूरे देश में करीब 2,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-तीसरे विश्व युद्ध के बारे में रूसी राष्ट्रपति ने यह जताई संभावना

उन्होंने चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि रिहा किए गए कैदियों में वे शामिल हैं जिन्होंने प्रदर्शन में भाग लिया था लेकिन हिंसा नहीं की थी या दंगों को नहीं भड़काया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.