ETV Bharat / international

पीएम मोदी की तारीफ में बोले राजपक्षे, सहयोग और मित्रता के लिए आभार

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान की गई टिप्पणियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई.

india sri lanka
मोदी की तारीफ
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 6:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2020, 7:02 AM IST

कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कोविड 19 महामारी से निपटने समेत कई क्षेत्रों में अपने देश की मदद और सहयोग के लिए अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. दोनों देशों के बीच बेहद सफल डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी.

राजपक्षे के कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान की गई टिप्पणियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई. राजपक्षे ने कहा कि इस शिखर वार्ता में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं. मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मेरी आपके साथ पहली बैठक है.

'ऐतिहासिक दोस्ती में बढ़ोतरी जारी'
राजपक्षे ने कहा कि भले ही हम आमने-सामने बैठकर बात नहीं कर रहे हों लेकिन हमारी ऐतिहासिक दोस्ती में बढ़ोतरी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि दक्षेस के नेता के तौर पर भारत ने क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में नेतृत्व किया है.

सफल डिजिटल शिखर वार्ता
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने आज बेहद सफल डिजिटल शिखर वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हम दोनों ने दिपक्षीय संवाद को, हमारे दोनों देशों के सदियों पुराने मजबूत रिश्तों को और मजबूती देने के लिए जारी रखने पर सहमति जताई.

पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग

'जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा'
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के ट्वीट की प्रतिक्रिया में पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने मित्र से बात करके प्रसन्न हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि हमने भारत-श्रीलंका के जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जिनमें विकास साझेदारी, आर्थिक साझेदारी, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे.

'रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका उन्नत व्यापार और निवेश के माध्यम से आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और बुनियादी संरचना के साथ-साथ संपर्क की परियोजनाओं को जल्द मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी की दोहरी समस्या से मुकाबले के लिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहेंगे और उसे मजबूती प्रदान करेंगे.

'दो चुनावों में मिला व्यापक जनादेश'
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष को बताया कि उन्हें लगातार दो चुनावों में व्यापक जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि हम व्यापक जनादेश के मिलने से खुश हैं और मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम इस जनादेश का इस्तेमाल करेंगे और ऐसी स्थितियां बनाएंगे जहां सभी समुदाय साथ-साथ रह सकें.

पढ़ें: कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

'श्रीलंका की मदद करने लिए भारत के आभारी'
क्षेत्रीय सुरक्षा पर राजपक्षे ने पीएम मोदी से कहा कि श्रीलंका सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भारत की समझ से वाकिफ है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड 19 से निपटने में श्रीलंका की मदद की है और महामारी की रोकथाम के प्रयासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उनके देश की तारीफ की है.

'भारत-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को किया याद'
राजपक्षे ने श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक तेल टैंकर में आग लगने की घटना से निपटने में भारत-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को याद किया और कहा कि वह भारत की मदद के लिए आभारी हैं. पीएम मोदी ने श्रीलंका में अगस्त में हुए संसदीय चुनावों में राजपक्षे की पार्टी की जीत के बाद उनसे टेलीफोन पर बात की थी और इस शिखर-वार्ता के लिए पहल की थी.

कोलंबो : श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने कोविड 19 महामारी से निपटने समेत कई क्षेत्रों में अपने देश की मदद और सहयोग के लिए अपने भारतीय समकक्ष पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की. दोनों देशों के बीच बेहद सफल डिजिटल शिखर वार्ता के दौरान मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा देने पर भी सहमति बनी.

राजपक्षे के कार्यालय द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ शिखर वार्ता के दौरान की गई टिप्पणियों की ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की गई. राजपक्षे ने कहा कि इस शिखर वार्ता में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं. मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद यह मेरी आपके साथ पहली बैठक है.

'ऐतिहासिक दोस्ती में बढ़ोतरी जारी'
राजपक्षे ने कहा कि भले ही हम आमने-सामने बैठकर बात नहीं कर रहे हों लेकिन हमारी ऐतिहासिक दोस्ती में बढ़ोतरी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि दक्षेस के नेता के तौर पर भारत ने क्षेत्रीय सहयोग की दिशा में नेतृत्व किया है.

सफल डिजिटल शिखर वार्ता
उन्होंने एक ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने आज बेहद सफल डिजिटल शिखर वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हम दोनों ने दिपक्षीय संवाद को, हमारे दोनों देशों के सदियों पुराने मजबूत रिश्तों को और मजबूती देने के लिए जारी रखने पर सहमति जताई.

पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग

'जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा'
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री के ट्वीट की प्रतिक्रिया में पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने मित्र से बात करके प्रसन्न हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि हमने भारत-श्रीलंका के जीवंत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जिनमें विकास साझेदारी, आर्थिक साझेदारी, पर्यटन, शिक्षा, संस्कृति, आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे.

'रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग'
पीएम मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका उन्नत व्यापार और निवेश के माध्यम से आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और बुनियादी संरचना के साथ-साथ संपर्क की परियोजनाओं को जल्द मूर्त रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी की दोहरी समस्या से मुकाबले के लिए रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग करते रहेंगे और उसे मजबूती प्रदान करेंगे.

'दो चुनावों में मिला व्यापक जनादेश'
श्रीलंकाई प्रधानमंत्री ने अपने भारतीय समकक्ष को बताया कि उन्हें लगातार दो चुनावों में व्यापक जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि हम व्यापक जनादेश के मिलने से खुश हैं और मैं आपको यह आश्वस्त करना चाहूंगा कि हम इस जनादेश का इस्तेमाल करेंगे और ऐसी स्थितियां बनाएंगे जहां सभी समुदाय साथ-साथ रह सकें.

पढ़ें: कृषि बिल पर भाजपा को झटका, एनडीए से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल

'श्रीलंका की मदद करने लिए भारत के आभारी'
क्षेत्रीय सुरक्षा पर राजपक्षे ने पीएम मोदी से कहा कि श्रीलंका सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े मुद्दों पर भारत की समझ से वाकिफ है. उन्होंने कहा कि भारत ने कोविड 19 से निपटने में श्रीलंका की मदद की है और महामारी की रोकथाम के प्रयासों में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उनके देश की तारीफ की है.

'भारत-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को किया याद'
राजपक्षे ने श्रीलंका के पूर्वी तटीय क्षेत्र के नजदीक तेल टैंकर में आग लगने की घटना से निपटने में भारत-श्रीलंका के संयुक्त प्रयासों को याद किया और कहा कि वह भारत की मदद के लिए आभारी हैं. पीएम मोदी ने श्रीलंका में अगस्त में हुए संसदीय चुनावों में राजपक्षे की पार्टी की जीत के बाद उनसे टेलीफोन पर बात की थी और इस शिखर-वार्ता के लिए पहल की थी.

Last Updated : Sep 27, 2020, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.