टोरंटो : कनाडा में रहने वाले ने प्रवासी भारतीय लोगों ने पाकिस्तान समर्थित कबाइली हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. टोरंटो में प्रवासी भारतियों ने पाकिस्तान के वाणिज्य दूतावास के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कनाडा के बलूच मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने भी एकजुटता दिखाते हुए भाग लिया.
प्रदर्शन कर लोगों ने इस दिन को मानवता के इतिहास का काला दिन करार दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान दहशतगर्दी बंद करो, 'कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, सब है हिंदुस्तान' जैसे नारे भी लगाए.
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान सरकार से आतंकवाद को मिल रहे समर्थन को समाप्त करने आग्रह भी किया.
इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम 1947 में कश्मीर के लोगों पर पाकिस्तानी कबाइलियों द्वारा किए गए नरसंहार के खिलाफ विरोध करने के लिए एकत्र हुए हैं.
यह भी पढ़ें- चीन ने कनाडा पर बीजिंग विरोधी टिप्पणी का आरोप लगाया
बता दें कि 22 अक्टूबर, 1947 को पाकिस्तान ने कश्मीर पर हमला किया था, इस दौरान बड़े पैमाने पर लूट और बर्बरता हुई थी. हजारों पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को निर्दयता से मार दिया गया था.
26 अक्टूबर, 1947 को तत्कालीन डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जिसके बाद भारतीय सैनिकों को कबायली आक्रमणकारियों को पीछे धकेलने के लिए श्रीनगर पहुंचाया गया था.