ETV Bharat / international

हांगकांग : भारी विरोध के बावजूद पद नहीं छोड़ेंगी कैरी लाम, चीन का साथ !

हांगकांग की सरकार को पिछले कुछ समय से विवादित प्रत्यपर्ण कानून को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लोग हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग कर रहे है. जानें क्या है पूरा मामला..

प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में हांगकांग में प्रदर्शन जारी
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 8:41 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 8:48 PM IST

बीजिंग: हांगकांग में हजारों लोग विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी इस दौरान ‘बुरे कानून को वापस लेने’ के लिए नारेबाजी भी करते देखे गए. हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ रही है, लेकिन उन्होंने पद न छोड़ने के संकेत दिए हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन कैरी लाम को इस्तीफा नहीं देने देगा. चीन ने विधेयक को वापस लेने के कैरी लाम के फैसले का समर्थन किया है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक विवादित विधेयक को वापस ले लिया गया है. राजनीतिक संकट के बीच हुई बैठकों में शामिल एक अधिकारी ने कैरी के इस्तीफे के सवाल पर कहा 'ऐसा नहीं होने वाला है.'

हांगकांग की सरकार को विवादित प्रत्यपर्ण कानून को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कई स्थानों पर प्रदर्शन के हिंसक होने की भी खबरें हैं.

पढ़ें: हांगकांगः जानें प्रदर्शन की क्या है वजह, चीनी मीडिया से खबरें नदारद

वहीं लोकतंत्र समर्थक नागरिक मानवाधिकार मोर्चा के एक नेता बोनी लेउंग ने कहा कि जब तक शहर के मुख्य कार्यकारी कैरी लाम प्रस्तावित प्रत्यर्पण बिल को रद्द नहीं कर लेती तब तक हांगकांग के लोग विरोध जारी रखेंगे.

प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में हांगकांग में प्रदर्शन जारी

इससे पहले व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम ने 'संघर्ष' पैदा करने के लिए माफी तो मांग ली. हालांकि, उन्होंने पद से हटने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों की भावना को नहीं समझ सकीं.

भयानक उमस भरी गर्मी में बड़ी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी इस दौरान 'बुरे कानून को वापस लेने' के नारे लगा रहे थे और हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

कैरी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वीकार किया है कि उनकी सरकार की कमियां हांगकांग में संघर्ष और विवाद की वजह बनीं और इससे कई नागरिकों निराशा और परेशानी हुई.'

बयान में कहा गया, 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नागरिकों से माफी मांगी है और आलोचना को पूरी ईमानदारी और विनम्रता के साथ स्वीकार करने का वादा किया है.'

बीजिंग: हांगकांग में हजारों लोग विवादास्पद प्रत्यर्पण विधेयक के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी इस दौरान ‘बुरे कानून को वापस लेने’ के लिए नारेबाजी भी करते देखे गए. हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग भी जोर पकड़ रही है, लेकिन उन्होंने पद न छोड़ने के संकेत दिए हैं.

समाचार एजेंसी के मुताबिक चीन कैरी लाम को इस्तीफा नहीं देने देगा. चीन ने विधेयक को वापस लेने के कैरी लाम के फैसले का समर्थन किया है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के मुताबिक विवादित विधेयक को वापस ले लिया गया है. राजनीतिक संकट के बीच हुई बैठकों में शामिल एक अधिकारी ने कैरी के इस्तीफे के सवाल पर कहा 'ऐसा नहीं होने वाला है.'

हांगकांग की सरकार को विवादित प्रत्यपर्ण कानून को लेकर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. प्रदर्शनों का सिलसिला थम नहीं रहा है. कई स्थानों पर प्रदर्शन के हिंसक होने की भी खबरें हैं.

पढ़ें: हांगकांगः जानें प्रदर्शन की क्या है वजह, चीनी मीडिया से खबरें नदारद

वहीं लोकतंत्र समर्थक नागरिक मानवाधिकार मोर्चा के एक नेता बोनी लेउंग ने कहा कि जब तक शहर के मुख्य कार्यकारी कैरी लाम प्रस्तावित प्रत्यर्पण बिल को रद्द नहीं कर लेती तब तक हांगकांग के लोग विरोध जारी रखेंगे.

प्रत्यर्पण विधेयक के विरोध में हांगकांग में प्रदर्शन जारी

इससे पहले व्यापक प्रदर्शनों को देखते हुए हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम ने 'संघर्ष' पैदा करने के लिए माफी तो मांग ली. हालांकि, उन्होंने पद से हटने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वह आम लोगों की भावना को नहीं समझ सकीं.

भयानक उमस भरी गर्मी में बड़ी संख्या में लोगों ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारी इस दौरान 'बुरे कानून को वापस लेने' के नारे लगा रहे थे और हांगकांग की मुख्य प्रशासक कैरी लाम के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.

कैरी के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वीकार किया है कि उनकी सरकार की कमियां हांगकांग में संघर्ष और विवाद की वजह बनीं और इससे कई नागरिकों निराशा और परेशानी हुई.'

बयान में कहा गया, 'मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नागरिकों से माफी मांगी है और आलोचना को पूरी ईमानदारी और विनम्रता के साथ स्वीकार करने का वादा किया है.'

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS – AP CLIENTS ONLY
Hong Kong – 16 June 2019
1. Start of the march in Victoria Park, UPSOUND (Cantonese) "Withdraw"
2. Protesters with banner reading (Chinese) "Our heart aches"
3. Various of protest at Victoria park
4 . SOUNDBITE (English) Bonnie Leung, the Vice Convener of Civil Human Rights Front:
"We demand Carrie Lam to apologize to the people, to apologize to the protestors, also withdraw the saying that Hong Kong people, Hong Kong's protest is (a) riot. Only when Carrie Lam apologizes, withdraws the bill, and steps down, will Hong Kong people end all of our protests."
5. Various of protestors marching in Causeway Bay, downtown Hong Kong
6. SOUNDBITE (Cantonese)Tracy Mak,16-years-old High school student:
"Although it might be suspended and might be forever, but you can't be sure of that. I think it's hard to say for Carrie Lam, you can't be sure if she will push some laws that we cannot accept. So all these voices, we want to let her know that we really cannot accept these laws."
7. SOUNDBITE (Cantonese) Man Li, 20-year-old student:
"It is just suspended, it's not withdrawing this law. If the Chinese communist party cannot be trusted, Hong Kong should not implement this law."
8. SOUNDBITE (Cantonese) Ray Yeung, 29-year-old office worker:
(Banners behind him reads, in Chinese): "There is a moral border line that you should not go pass" and "Warning - stop suppressing, or else we are going to sing hymns everyday")
"Why there's still a lot of Hong Kong citizens joining the protest today? It's because we have some obvious demands. We demand to withdraw the evil law, accountable government officials needs to step down, like Carrie Lam, and we are also very concerned on the people who were arrested during the protest."
9. SOUNDBITE (Cantonese) Ms Man (no first name given), 30-year-old office worker:
"Because of this we already sacrificed a person (the man who fell to his death after hanging a protest banner), we will continue his unfinished will. "
10. Wide or protestors shouting (Cantonese) "withdrawal"
11. Close of a white flower, in remembrance of the man who fell to his death
12. Protesters holding banner reading (Chinese/English) "Do not shoot, we are Hong Kongers"
13. Various of rally in Causeway Bay
14. Various of protestors at Wanchai, mid way of the march to central, where the government headquarters is located
STORYLINE:
Hong Kong residents marched on Sunday for another massive protest over an unpopular extradition bill, a week after the crisis brought as many as 1 million into the streets.
The marchers are demanding that Hong Kong's leader scrap a proposed extradition bill and resign.
The conflict, which slipped into unusually violent clashes with police last week, is one of the toughest tests of the country's special status since China took control in 1997.
Bonnie Leung, a leader from the pro-democracy group Civil Human Rights Front, said Hong Kong people would continue to protest unless the city's Chief Executive Carrie Lam steps down and the controversial bill withdrawn.
Lam announced she was suspending the legislation for the sake of avoiding violence on Saturday but protesters wanted more.
Man Li, 20-year-old student said "it is just suspended, it's not withdrawing this law."
Another protester Tracy Mak added that she does not trust Lam for her words, saying that "you can't be sure if she will push some laws that we cannot accept."
Other protesters mourned for a man who fell to his death Saturday after hanging a protest banner that read in part, "Make Love, No Shoot" and "No Extradition to China."
The man slipped from the grasp of rescuers after clinging for a time to scaffolding outside a shopping mall.
He missed a big cushion set up to capture him, and was declared dead at a nearby hospital.
"We will continue his unfinished will," one protester Ms. Man said.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Jun 17, 2019, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.