ETV Bharat / international

हांगकांग : पुलिस अधिकारी पर महिला प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:44 PM IST

हांगकांग पुलिस पर एक महिला प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. नाबालिग छात्रा का आरोप है कि पिछले साल सितंबर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हांगकांग की एक महिला पुलिस अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था. पढ़ें पूरी खबर...

हांगकांग में प्रदर्शन
हांगकांग में प्रदर्शन

हांगकांग : यहां एक पुलिस अधिकारी पर नाबालिक महिला प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. नाबालिग छात्रा का आरोप है कि पिछले साल सितंबर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हांगकांग की एक पुलिस अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.

चीन समर्थक हांगकांग पुलिस पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करने के पहले भी कई मामले सामने आए हैं. हांगकांग फ्री प्रेस ने 17 वर्षीय छात्रा के बयान के हवाले से लिखा कि छात्रा को पिछले साल 25 सितंबर को शा टिन एमटीआर पुलिस स्टेशन में प्रदर्शन में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और उससे मारपीट की गई थी.

छात्रा ने कहा कि इस दौरान एक महिला अधिकारी ने कई बार उसके स्तनों को निचोड़ा और उसके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर उसे प्रताड़ित किया गया. छात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी द्वारा बार-बार उसके बाथरूम का उपयोग करने के अनुरोधों को दरकिनार किया गया.

छात्रा के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि मानवाधिकार स्वतंत्रता पर आधारित है. एक गिरफ्तार व्यक्ति उस स्वतंत्रता का आनंद नहीं ले सकता है.

छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर हांगकांग सोशल वर्कर्स की जनरल यूनियन काउंसिल के सदस्य जैकी चेन ने कहा कि हम (सामाजिक कार्यकर्ताओं) ने अब तक इस हद तक यौन उत्पीड़न नहीं देखा है. ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों में भी ऐसा नहीं होता है. पुलिस एक नाबालिग लड़की के खिलाफ ऐसा कृत्य क्यों करेगी?

पढ़ें- आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है पाकिस्तान : अमेरिकी रिपोर्ट

गौरतलब है कि एक साल से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दौरान हांगकांग पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर बल का उपयोग करते देखा गया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा बीते जनवरी में जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के शुरू होने के बाद से यौन उत्पीड़न और प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस थानों में भी महिलाओं पर हमले की खबरें आई हैं.

हांगकांग : यहां एक पुलिस अधिकारी पर नाबालिक महिला प्रदर्शनकारी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. नाबालिग छात्रा का आरोप है कि पिछले साल सितंबर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हांगकांग की एक पुलिस अधिकारी ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.

चीन समर्थक हांगकांग पुलिस पर लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करने के पहले भी कई मामले सामने आए हैं. हांगकांग फ्री प्रेस ने 17 वर्षीय छात्रा के बयान के हवाले से लिखा कि छात्रा को पिछले साल 25 सितंबर को शा टिन एमटीआर पुलिस स्टेशन में प्रदर्शन में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था और उससे मारपीट की गई थी.

छात्रा ने कहा कि इस दौरान एक महिला अधिकारी ने कई बार उसके स्तनों को निचोड़ा और उसके साथ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर उसे प्रताड़ित किया गया. छात्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारी द्वारा बार-बार उसके बाथरूम का उपयोग करने के अनुरोधों को दरकिनार किया गया.

छात्रा के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने उससे कहा कि मानवाधिकार स्वतंत्रता पर आधारित है. एक गिरफ्तार व्यक्ति उस स्वतंत्रता का आनंद नहीं ले सकता है.

छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर हांगकांग सोशल वर्कर्स की जनरल यूनियन काउंसिल के सदस्य जैकी चेन ने कहा कि हम (सामाजिक कार्यकर्ताओं) ने अब तक इस हद तक यौन उत्पीड़न नहीं देखा है. ड्रग ट्रैफिकिंग से जुड़े मामलों में भी ऐसा नहीं होता है. पुलिस एक नाबालिग लड़की के खिलाफ ऐसा कृत्य क्यों करेगी?

पढ़ें- आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह है पाकिस्तान : अमेरिकी रिपोर्ट

गौरतलब है कि एक साल से चल रहे लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों के दौरान हांगकांग पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर बल का उपयोग करते देखा गया है.

एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा बीते जनवरी में जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक आंदोलन के शुरू होने के बाद से यौन उत्पीड़न और प्रदर्शनकारियों पर हमले के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिस थानों में भी महिलाओं पर हमले की खबरें आई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.