ETV Bharat / international

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज किया

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:49 AM IST

हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक अपने चरम पर है. लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को और तेज कर दिया है. इस बार कार्यकर्ताओं की ये रैलियां आंदोलन की एक बड़ी परीक्षा होगी. जानें क्या है पूरा मामला...

हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज किया

हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को और तेज कर दिया है. सप्ताहांत में दो रैलियों की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है.
आपको बता दें कि इसके तहत शनिवार को रैली से पहले मार्च निकाला गया.

कार्यकर्ताओं की ये रैलियां आंदोलन की एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इस सप्ताह के शुरू में हवाई अड्डे पर प्रदर्शन की आलोचना हुई थी. साथ ही चीन के अगले कदम को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

पढ़ें: 62 मंजिला इमारत पर चढ़ फ्रेंच स्पाइडर मैन ने की शांति की अपील

पिछले 10 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है क्योंकि चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपना रखा है. चीन ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को 'आतंकवादी की तरह' करार दिया है.

प्रदर्शनकारी शनिवार और रविवार को दो रैलियों की योजना बना रहे हैं. इसके जरिये चीन और शहर के गैर निर्वाचित नेताओं को यह दिखाना है कि उनके आंदोलन को अभी भी व्यापक जनसमर्थन हासिल है.

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने शहर के हवाई अड्डे पर यात्रियों को उड़ानों में सवार होने से रोक दिया था और बाद में दो पुरुषों से मारपीट की जिस पर उन्होंने चीन का जासूस होने का आरोप लगाया है.

etvbharat
हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज किया

पढ़ें: हांगकांगः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

गौरतलब है कि इन तस्वीरों से उस आंदोलन को नुकसान पहुंचा जिससे अभी तक पुलिस या सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा था.

स्थानीय मीडिया ने शेनजेन में सीमा के पास सैन्य कर्मियों एवं बख्तरबंद वाहनों की मौजूदगी की तस्वीरें प्रकाशित की, वहीं अमेरिका ने चीन को सेना भेजने के खिलाफ आगाह किया है. कई विश्लेषकों का मानना है कि चीन का यह कदम उसकी साख के साथ ही आर्थिक संकट का मामला बन सकता है.

पढ़ें: इराक में हवाई हमला, आईएस के दो आतंकी ढेर

आपको बता दें कि शनिवार की रैली की शुरूआत हजारों लोगों के मूसलाधार वर्षा के बीच मार्च करने से हुई. इस प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य तौर पर युवाओं द्वारा किया जा रहा था.
दोपहर में भीड़ हुंग होम से क्वा वान के लिए मार्च के लिए एकत्र होने लगी.

बता दें कि पुलिस ने शुरूआत में शनिवार की रैली को प्रतिबंधित किया लेकिन उसका मार्ग परिवर्तित होने पर थोड़ा नरम पड़ गई.रविवार की रैली के लिए प्रदर्शनकारियों को एक पार्क में एकत्रित होने के लिए अनुमति दी गई है लेकिन सड़कों पर मार्च करने पर रोक है.

हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं ने आंदोलन को और तेज कर दिया है. सप्ताहांत में दो रैलियों की योजना को अमलीजामा पहनाना शुरू किया है.
आपको बता दें कि इसके तहत शनिवार को रैली से पहले मार्च निकाला गया.

कार्यकर्ताओं की ये रैलियां आंदोलन की एक बड़ी परीक्षा होगी क्योंकि इस सप्ताह के शुरू में हवाई अड्डे पर प्रदर्शन की आलोचना हुई थी. साथ ही चीन के अगले कदम को लेकर चिंताएं भी बढ़ गई हैं.

पढ़ें: 62 मंजिला इमारत पर चढ़ फ्रेंच स्पाइडर मैन ने की शांति की अपील

पिछले 10 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शनों ने इस अंतरराष्ट्रीय आर्थिक केंद्र को संकट में डाल दिया है क्योंकि चीन के वामपंथी शासन ने कड़ा रुख अपना रखा है. चीन ने हिंसक प्रदर्शनकारियों के कदमों को 'आतंकवादी की तरह' करार दिया है.

प्रदर्शनकारी शनिवार और रविवार को दो रैलियों की योजना बना रहे हैं. इसके जरिये चीन और शहर के गैर निर्वाचित नेताओं को यह दिखाना है कि उनके आंदोलन को अभी भी व्यापक जनसमर्थन हासिल है.

मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने शहर के हवाई अड्डे पर यात्रियों को उड़ानों में सवार होने से रोक दिया था और बाद में दो पुरुषों से मारपीट की जिस पर उन्होंने चीन का जासूस होने का आरोप लगाया है.

etvbharat
हांगकांग में प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन तेज किया

पढ़ें: हांगकांगः पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे

गौरतलब है कि इन तस्वीरों से उस आंदोलन को नुकसान पहुंचा जिससे अभी तक पुलिस या सरकारी संस्थानों को निशाना बनाया जा रहा था.

स्थानीय मीडिया ने शेनजेन में सीमा के पास सैन्य कर्मियों एवं बख्तरबंद वाहनों की मौजूदगी की तस्वीरें प्रकाशित की, वहीं अमेरिका ने चीन को सेना भेजने के खिलाफ आगाह किया है. कई विश्लेषकों का मानना है कि चीन का यह कदम उसकी साख के साथ ही आर्थिक संकट का मामला बन सकता है.

पढ़ें: इराक में हवाई हमला, आईएस के दो आतंकी ढेर

आपको बता दें कि शनिवार की रैली की शुरूआत हजारों लोगों के मूसलाधार वर्षा के बीच मार्च करने से हुई. इस प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्य तौर पर युवाओं द्वारा किया जा रहा था.
दोपहर में भीड़ हुंग होम से क्वा वान के लिए मार्च के लिए एकत्र होने लगी.

बता दें कि पुलिस ने शुरूआत में शनिवार की रैली को प्रतिबंधित किया लेकिन उसका मार्ग परिवर्तित होने पर थोड़ा नरम पड़ गई.रविवार की रैली के लिए प्रदर्शनकारियों को एक पार्क में एकत्रित होने के लिए अनुमति दी गई है लेकिन सड़कों पर मार्च करने पर रोक है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Hong Kong - 17 August 2019
1. Pan of protesters gathering at Hoi Sham Park with their umbrellas
2. Protesters marching
3. Protesters putting their hands up, UPSOUND (Cantonese) "Five demands (including the Hong Kong Chief Executive's resignation, democratic elections, an independent investigation into police use of force, withdrawal of the extradition bill and retract the characterisation of protests as riots) and every single one of them"
4. Locals clapping as the protesters march
5. Close of sign reading (English) "Stand up for HK!" and (Chinese) "Withdraw the (extradition) bill"
6. Protesters marching with their umbrellas
7. Police monitoring protest from rooftop
8. Volunteers handing out resources
9. Flag reading (English/Chinese) "Hong Kong Independence" between residential buildings
10. Wide of protesters with umbrellas walking along road
STORYLINE:
Protesters in Hong Kong gathered in Kowloon district on Saturday as another weekend of protests got underway in the Chinese territory.
Holding signs reading "Stand up for Hong Kong", protesters carried umbrellas to ward of intermittent downpours.
Earlier Saturday, thousands of schoolteachers in Hong Kong marched to the official residence of the city's leader on the other side of Victoria harbour.
A rally in Victoria Park has been called for Sunday by a pro-democracy group that has organised three massive marches through central Hong Kong since June.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.