ETV Bharat / international

हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' होगा बंद - apple daily hongkong

हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद इस सप्ताहांत तक बंद हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

apple daily
apple daily
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 3:09 PM IST

हांगकांग : हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' इस सप्ताहांत तक बंद हो जाएगा. अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा अखबार से जुड़ी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्ती के बाद यह फैसला लिया गया है.

निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हांगकांग में मौजूदा परिस्थितियों के कारण उसका प्रिंट संस्करण और ऑनलाइन संस्करण शनिवार तक बंद हो जाएगा.

पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तारियों के बाद यह कदम उठाया गया है. पांच संपादकों और कार्यकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हांगकांग तथा चीन पर विदेशी प्रतिबंध लगाने की कथित साजिश के सबूत के तौर पर अखबार द्वारा प्रकाशित 30 से अधिक लेखों का हवाला दिया.

पढ़ें :- हांगकांग में संपादकों की गिरफ्तारी, अखबार ने प्रकाशित प्रतियों की संख्या बढ़ाई

निदेशक मंडल ने इस हफ्ते हांगकांग के सुरक्षा ब्यूरो को पत्र लिखकर उसकी कुछ निधि जारी करने का अनुरोध किया था ताकि कंपनी वेतन दे सके.

एप्पल डेली के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने आलोचना की और कहा कि हांगकांग तथा चीनी प्राधिकारी शहर की स्वतंत्रता को निशाना बना रहे हैं.

(एपी)

हांगकांग : हांगकांग का लोकतंत्र समर्थक अखबार 'एप्पल डेली' इस सप्ताहांत तक बंद हो जाएगा. अखबार के पांच संपादकों और कार्यकारी अधिकारियों की गिरफ्तारी तथा अखबार से जुड़ी 23 लाख डॉलर की संपत्ति जब्ती के बाद यह फैसला लिया गया है.

निदेशक मंडल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हांगकांग में मौजूदा परिस्थितियों के कारण उसका प्रिंट संस्करण और ऑनलाइन संस्करण शनिवार तक बंद हो जाएगा.

पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तारियों के बाद यह कदम उठाया गया है. पांच संपादकों और कार्यकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशियों से मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने हांगकांग तथा चीन पर विदेशी प्रतिबंध लगाने की कथित साजिश के सबूत के तौर पर अखबार द्वारा प्रकाशित 30 से अधिक लेखों का हवाला दिया.

पढ़ें :- हांगकांग में संपादकों की गिरफ्तारी, अखबार ने प्रकाशित प्रतियों की संख्या बढ़ाई

निदेशक मंडल ने इस हफ्ते हांगकांग के सुरक्षा ब्यूरो को पत्र लिखकर उसकी कुछ निधि जारी करने का अनुरोध किया था ताकि कंपनी वेतन दे सके.

एप्पल डेली के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने आलोचना की और कहा कि हांगकांग तथा चीनी प्राधिकारी शहर की स्वतंत्रता को निशाना बना रहे हैं.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.