ताइपे : ताइवान में हुए चुनाव में राष्ट्रपति साई इंग वेन को विजयी घोषित किया गया . यहां मतदाताओं ने स्वशासित द्वीप को अलग-थलग करने के चीन के अभियान को सिरे से खारिज कर दिया और अपनी प्रथम महिला नेता को दूसरी बार विजेता बनाया है.
साई ने शनिवार को अपनी जीत की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'ताइवान दुनिया को दिखा रहा है कि हम जीवन के अपने लोकतांत्रिक तरीके का कितना आनंद उठाते हैं और हम अपने देश को कितना पसंद करते हैं.'