रेकजावक (आइसलैंड): राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के अपने नौ दिवसीय तीन देशों के दौरे के पहले चरण में सोमवार को आइसलैंड पहुंचे.
जहां राष्ट्रपति कोविंद देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ भू-तापमान, ऊर्जा, मछली पालन और पर्यटन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे.
बता दें कि 2005 के बाद किसी भी भारतीय राष्ट्रपति का आइसलैंड का यह पहला दौरा है. इससे पहले 2005 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईसलैंड का दौरा किया था.
राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड के राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन और आइसलैंड के प्रधान मंत्री कैटर्न जकोब्सडॉटिर के साथ वार्ता करेंगे. इसके अलावा वह भारत-आइसलैंड की साझेदारी पर आइसलैंड विश्वविद्यालय में एक हरियाली ग्रह (ग्रीन प्लानेट) बनाने की दिशा में लेक्चर भी देंगे.
इस दौरान वो भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे.
पढ़ें- तीन देशों की यात्रा पूरी कर PM मोदी लौटे भारत
यात्रा से पहले, विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ए गीतेश सरमा ने कहा कि राष्ट्रपति की वचनबद्धता से आइसलैंड के साथ भारत के रिश्ते को और बढ़ावा मिलेगा.
सरमा ने कहा कि आइसलैंड के साथ भू-तापीय (geothermal), ऊर्जा, मछली पालन, पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग काफी महत्वपूर्ण हैं.