ETV Bharat / international

तीन देशों की यात्रा पर राष्ट्रपति कोविंद, पहले चरण में आईसलैंड पहुंचे - kovind visit of iceland

राष्ट्रपति कोविंद नौ दिवसीय दौरे के पहले चरण में आईसलैंड पहुंच चुके हैं. जहां वो भू-तापमान, ऊर्जा, मछली पालन और पर्यटन जैसे मुद्दों पर बात करेंगे. आईसलैंड के बाद राष्ट्रपति कोविंद स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया का दौरा करेंगे.

आईलैंड पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:39 AM IST

रेकजावक (आइसलैंड): राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के अपने नौ दिवसीय तीन देशों के दौरे के पहले चरण में सोमवार को आइसलैंड पहुंचे.

जहां राष्ट्रपति कोविंद देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ भू-तापमान, ऊर्जा, मछली पालन और पर्यटन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे.

बता दें कि 2005 के बाद किसी भी भारतीय राष्ट्रपति का आइसलैंड का यह पहला दौरा है. इससे पहले 2005 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईसलैंड का दौरा किया था.

etv bharat tweet
सूचना आधारित ट्वीट

राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड के राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन और आइसलैंड के प्रधान मंत्री कैटर्न जकोब्सडॉटिर के साथ वार्ता करेंगे. इसके अलावा वह भारत-आइसलैंड की साझेदारी पर आइसलैंड विश्वविद्यालय में एक हरियाली ग्रह (ग्रीन प्लानेट) बनाने की दिशा में लेक्चर भी देंगे.

इस दौरान वो भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे.

पढ़ें- तीन देशों की यात्रा पूरी कर PM मोदी लौटे भारत

यात्रा से पहले, विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ए गीतेश सरमा ने कहा कि राष्ट्रपति की वचनबद्धता से आइसलैंड के साथ भारत के रिश्ते को और बढ़ावा मिलेगा.

etv bharat kovind
आईलैंड पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

सरमा ने कहा कि आइसलैंड के साथ भू-तापीय (geothermal), ऊर्जा, मछली पालन, पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग काफी महत्वपूर्ण हैं.

रेकजावक (आइसलैंड): राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया के अपने नौ दिवसीय तीन देशों के दौरे के पहले चरण में सोमवार को आइसलैंड पहुंचे.

जहां राष्ट्रपति कोविंद देश के शीर्ष नेतृत्व के साथ भू-तापमान, ऊर्जा, मछली पालन और पर्यटन क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को लेकर बातचीत करेंगे.

बता दें कि 2005 के बाद किसी भी भारतीय राष्ट्रपति का आइसलैंड का यह पहला दौरा है. इससे पहले 2005 में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने आईसलैंड का दौरा किया था.

etv bharat tweet
सूचना आधारित ट्वीट

राष्ट्रपति कोविंद आइसलैंड के राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन और आइसलैंड के प्रधान मंत्री कैटर्न जकोब्सडॉटिर के साथ वार्ता करेंगे. इसके अलावा वह भारत-आइसलैंड की साझेदारी पर आइसलैंड विश्वविद्यालय में एक हरियाली ग्रह (ग्रीन प्लानेट) बनाने की दिशा में लेक्चर भी देंगे.

इस दौरान वो भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात भी करेंगे.

पढ़ें- तीन देशों की यात्रा पूरी कर PM मोदी लौटे भारत

यात्रा से पहले, विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) ए गीतेश सरमा ने कहा कि राष्ट्रपति की वचनबद्धता से आइसलैंड के साथ भारत के रिश्ते को और बढ़ावा मिलेगा.

etv bharat kovind
आईलैंड पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद

सरमा ने कहा कि आइसलैंड के साथ भू-तापीय (geothermal), ऊर्जा, मछली पालन, पर्यटन और सांस्कृतिक सहयोग काफी महत्वपूर्ण हैं.

ZCZC
PRI ESPL INT
.REYKJAVIK FES44
PREZ-ICELAND
President Kovind in Iceland to hold talks with top leadership
         Reykjavk (Iceland), Sep 9 (PTI) President Ram Nath Kovind is in Iceland to hold talks with the country's top leadership and explore areas of bilateral cooperation in geothermal, energy, fisheries and tourism sectors.
          President Kovind arrived here on Monday on the first leg of his nine-day three-nation tour to Iceland, Switzerland and Slovenia. This is the first visit of an Indian President to Iceland since the visit of former president APJ Abdul Kalam in 2005.
          President Kovind will hold talks with Iceland President Gudni Johannesson and Iceland Prime minister Katrn Jakobsdottir. He will also deliver a lecture at University of Iceland on India-Iceland partnership toward making a greener planet.
          He will address the Indian community and meet the Indian business delegation.
          Ahead of the visit, Ministry of External Affairs Secretary (West) A Gitesh Sarma said the President's engagements will further boost India's relationship with Iceland, which is the chair of Arctic Council of which India is an observer.
          Sarma said there is a lot of interest in geothermal, energy, fisheries, tourism, and cultural cooperation with Iceland. PTI PMS AKJ
PMS
PMS
09091947
NNNN
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.