जकार्ता : इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो ने शनिवार को पेरिस और नीस में आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की टिप्पणियों को इस्लाम और वैश्विक मुस्लिम समुदाय के लिए अपमानजनक बताया.
विदोदो ने राजधानी जकार्ता में राष्ट्रपति महल से टेलीविजन पर प्रसारित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनकी सरकार फ्रांस में हुए हमलों की कड़ी निंदा करती है, जिसमें पेरिस के पास शिक्षक की हत्या कर दी गई और नीस में एक चर्च में चाकू से किए गए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई.
उन्होंने मारे गए शिक्षक के लिए 21 अक्टूबर को आयोजित किए गए श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मैक्रों द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा की और इसे इस्लाम के लिए अपमानजनक बताया. विदोदो ने कहा ये टिप्पणियां दुनिया के धार्मिक समुदायों की एकता को विभाजित कर सकती हैं, वह भी ऐसे समय में जब दुनिया को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एकता की आवश्यकता है.
पढ़ें-फ्रांस : चर्च हमले में एक और संदिग्ध गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा
उन्होंने कहा धर्म को आतंकवादी कृत्यों से जोड़ना एक बड़ी गलती है. आतंकवाद आतंकवाद है, आतंकवादी आतंकवादी होता है, आतंकवाद का किसी भी धर्म से कोई लेना-देना नहीं होता है.
गौरतलब है कि, दुनियाभर के मुस्लिम राजनेताओं, धार्मिक विद्वानों और लोगों ने फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद साहब पर कार्टून के प्रकाशन की निंदा की है और इसे इस्लाम के लिए अपवित्र और अपमानजनक बताया.