ETV Bharat / international

म्यांमार : अदालत ने एपी पत्रकार की हिरासत अवधि बढ़ायी - एपी पत्रकार पत्रकार थिन जॉ

म्यांमार में तख्तापलट को कवर करने के मामले में गिरफ्तार पत्रकार थिन जॉ की सुनवाई-पूर्व हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया गया है. थिन जॉ एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकार हैं. उनके ऊपर जो आरोप लगे हैं उसके लिए उन्हें तीन वर्ष की सजा हो सकती है.

coup in Myanmar
coup in Myanmar
author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:05 PM IST

यांगून : म्यांमार की एक अदालत ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकार थिन जॉ की सुनवाई-पूर्व हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया. उन्हें पिछले महीने उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह सेना द्वारा सत्ता अपने हाथों में लिए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों को कवर कर रहे थे.

थिन जॉ (32) के खिलाफ लगाए गए आरोप पर उन्हें तीन साल की जेल की सजा हो सकती है.

थिन सहित नौ मीडियाकर्मियों को 27 फरवरी को देश के सबसे बड़े शहर यांगून में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद से उन्हें जमानत नहीं मिली है. उनके मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.

उनकी शुरुआती रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को सुनवाई हुयी और इसमें वह वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए.

पढ़ें-म्यांमार : सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों की मौत, सू ची के खिलाफ नए आरोप

थिन सहित कम से कम सात मीडियाकर्मियों के खिलाफ सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. शुक्रवार को सभी मीडियाकर्मियों के मामले की अलग अलग सुनवाई हुयी.

सुनवाई के दौरान थिन के भाई को भी शामिल होने की अनुमति दी गयी. इस दौरान अमेरिकी दूतावास का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था.

यांगून : म्यांमार की एक अदालत ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के पत्रकार थिन जॉ की सुनवाई-पूर्व हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया. उन्हें पिछले महीने उस समय गिरफ्तार कर लिया गया था जब वह सेना द्वारा सत्ता अपने हाथों में लिए जाने के खिलाफ प्रदर्शनों को कवर कर रहे थे.

थिन जॉ (32) के खिलाफ लगाए गए आरोप पर उन्हें तीन साल की जेल की सजा हो सकती है.

थिन सहित नौ मीडियाकर्मियों को 27 फरवरी को देश के सबसे बड़े शहर यांगून में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में ले लिया गया था. उसके बाद से उन्हें जमानत नहीं मिली है. उनके मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी.

उनकी शुरुआती रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को सुनवाई हुयी और इसमें वह वीडियो टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए शामिल हुए.

पढ़ें-म्यांमार : सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारियों की मौत, सू ची के खिलाफ नए आरोप

थिन सहित कम से कम सात मीडियाकर्मियों के खिलाफ सार्वजनिक आदेश का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. शुक्रवार को सभी मीडियाकर्मियों के मामले की अलग अलग सुनवाई हुयी.

सुनवाई के दौरान थिन के भाई को भी शामिल होने की अनुमति दी गयी. इस दौरान अमेरिकी दूतावास का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.