पेशावर : पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को पोलियो कर्मचारियों की टीम को सुरक्षा देने वाले दो पुलिसकर्मियों को अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला.
पुलिस के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या उस समय कर दी, जब वे प्रांत के दीर जिले में पोलियो कर्मचारियों की एक टीम को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे.
गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने 16 दिसंबर से पोलियोरोधी अभियान शुरू किया है. अफगानिस्तान, नाइजीरिया और पाकिस्तान दुनिया के वे तीन देश हैं, जहां पोलियो अब भी महामारी बना हुआ है.
पढ़ें : पाकिस्तान : खैबर पख्तूनख्वा विधानसभा के बाहर विस्फोट, 11 लोग घायल
बता दें कि पाकिस्तान में पोलियो टीम पर पहले भी हमले होते रहे हैं. इन हमलों में 2012 से अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां आतंकवादी लंबे समय तक यह कह कर पोलियो रोधी अभियानों का विरोध करते रहे कि इससे बांझपन बढता है.