पेशावर : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने पोलियो कर्मियों के एक दल की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक पेशावर के दाउदजई इलाके में मोटरसाइकिल पर आए कुछ बदमाशों ने सिपाही पर गोलियां चलाईं और वहां से फरार हो गए. पोलियो कर्मियों की एक टीम के साथ ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहे सिपाही पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पोलियो स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारियों पर आए दिन आतंकवादियों और बदमाशों द्वारा हमले किए जाते हैं.
पढ़ें :- पाकिस्तान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध, मानवाधिकार समूहों ने किया आगाह
पिछले साल नाइजीरिया को पोलियो वायरस से मुक्त घोषित किए जाने के बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही दुनिया में केवल दो ऐसे देश हैं जहां पोलियो अभी भी मौजूद है.
(पीटीआई-भाषा)