ETV Bharat / international

बांग्लादेश में पुलिस ने भगवान विष्णु की काले पत्थर की प्रतिमा बरामद की - Lord Vishnu statue

बांग्लादेश में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है. यह जानकारी गुरुवार मीडिया की एक खबर से मिली.

भगवान विष्णु
भगवान विष्णु
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 5:04 PM IST

ढाका : बांग्लादेश में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है. यह जानकारी गुरुवार मीडिया की एक खबर से मिली.

समाचारपत्र 'डेली स्टार' ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की.

काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है. इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है.

दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, 'अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया. गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया.'

हालांकि, यूसुफ ने कहा, 'मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था ... हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : भीड़ ने मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को किया खंडित

चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, 'भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत मूल्यवान है. यह संभवतः 1,000 साल से अधिक पुरानी है. इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए.'

(पीटीआई)

ढाका : बांग्लादेश में पुलिस ने एक शिक्षक के पास से भगवान विष्णु की काले पत्थर की एक मूर्ति बरामद की जो 1,000 साल से अधिक प्राचीन मानी जा रही है. यह जानकारी गुरुवार मीडिया की एक खबर से मिली.

समाचारपत्र 'डेली स्टार' ने बताया कि पुलिस ने क्यूमिला जिले के बोरो गोआली गांव से मूर्ति बरामद की.

काले पत्थर की मूर्ति की ऊंचाई करीब 23 इंच और चौड़ाई 9.5 इंच है. इसका वजन करीब 12 किलोग्राम है.

दाउदकंडी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी नजरूल इस्लाम ने कहा, 'अबू यूसुफ नाम के एक शिक्षक को डेढ़ महीने पहले मूर्ति मिली थी लेकिन उसने हमें सूचित नहीं किया. गुप्त सूचना पर, हमने सोमवार रात इसे उसके घर से बरामद किया.'

हालांकि, यूसुफ ने कहा, 'मैंने लगभग 20-22 दिन पहले एक तालाब से मिट्टी खोदते समय इस मूर्ति को देखा था ... हम पुलिस को सूचित नहीं कर सके क्योंकि हम काम में व्यस्त थे.'

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान : भीड़ ने मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को किया खंडित

चट्टोग्राम संभागीय पुरातत्व विभाग के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक अताउर रहमान ने कहा, 'भगवान विष्णु की यह मूर्ति बहुत मूल्यवान है. यह संभवतः 1,000 साल से अधिक पुरानी है. इसे उचित संरक्षण के लिए तुरंत मैनमाती संग्रहालय को सौंप दिया जाना चाहिए.'

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.