बैंकाक : थाईलैंड की राजधानी में पुलिस ने लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा निकाले गए एक रैली को रोकने के लिए पुलिस ने शनिवार की रात पानी की बौछारें छोड़ी, आंसू गैस के गोले दागे और रबर की गोलियां चलाईं, जिसमें बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी घायल हो गए.
बैंकॉक के ग्रैंड पैलेस के बाहर हुए ये प्रदर्शन देश में पिछले वर्ष शुरू हुए छात्र प्रदर्शनों के ही क्रम में हैं. रैली के आयोजकों ने कहा था कि उनकी योजना यह है कि प्रदशर्नकारी कागज का हवाई जहाज बना कर और उसमें संदेश लिख कर महल की ओर उड़ाएं.
पढ़ें : म्यांमार : 'कैद' में प्रजातंत्र, भारत को सतर्क रहने की जरूरत
करीब एक हजार प्रदर्शनकारियों ने महल के बाहर बनाए गए अवरोधकों को तोड़ दिया. इस पर अवरोधकों के पीछे खड़ी पुलिस ने पहले तो प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी और उसके बाद उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और रबर की गोलियां चलाईं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पीछे खदेड़ दिया. रात करीब दस बजे भीड़ तितर-बितर हो गई.
प्रदर्शनकारियों ने भी झड़पों के दौरान, पुलिस पर धूंआ बम और विशाल पटाखे फेंके. प्रदर्शनकारी छात्रों ने शाही राजघराने की तस्वीर को जलाने की कोशिश की. उन्होंने कई जगहों पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें : थाईलैंड के प्रधानमंत्री पत्रकारों के सवाल से झल्लाए, सैनिटाइजर का छिड़काव किया
वहां के पुलिस उप प्रवक्ता कर्नल किसाना पी ने कहा कि 6 पुलिसकर्मी घायल हैं, 5 प्रदर्शनकारियों को पकड़ा गया है. शहर की इरावन आपातकालीन सर्विसेज ने बताया कि कुल 11 लोगों को यहां पर भर्ती करवाया गया था.