ETV Bharat / international

टीकाकरण अभियान के लिए श्रीलंका और भूटान ने दी पीएम मोदी को बधाई - कोरोना वायरस

दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी. पीएम मोदी ने शुभकामनाओं के लिए उनका आभार जताया.

मोदी को बधाई दी
मोदी को बधाई दी
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:24 PM IST

थिंपू/कोलंबो : भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए बीते शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इससे महामारी के चलते लोगों द्वारा सहन की गई पीड़ा खत्म होगी.

पीएम मोदी ने बीते शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में 'कोविशील्ड' तथा 'कोवैक्सीन' टीके लगाए गए हैं.

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को आज शुरू किए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है. अपने फेसबुक अकांउट पर इसी तरह के एक पोस्ट में शेरिंग ने कहा कि इतनी बढ़ी संख्या में टीका हासिल करने और उसके वितरण में प्रधानमंत्री ने प्रबल और कृपालु नेतृत्व का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, हम महामहिम (प्रधानमंत्री मोदी) और भारत के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करते हैं. अपने जवाब में पीएम मोदी ने शेरिंग की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार जताया.

पढ़ें :बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, भूटान के प्रधानमंत्री का शुक्रिया. जिस टीके को पहले इतने कम समय में तैयार करना असंभव माना जा रहा था, यह हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नवोन्मेषकों के प्रयासों की वजह से वास्तविकता बन गया है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए भारत सबकुछ करने को तैयार है.

राजपक्षे ने ट्विटर पर टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार को बधाई दी. श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, इतने व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई. हमने इस विशानकारी महामारी के अंत को देखना शुरू कर दिया है.

राजपक्षे ने भारतीय उच्चायोग द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट की प्रतिक्रिया में ट्वीट किया. भारतीय उच्चायोग ने अपने ट्वीट में टीकाकरण अभियान की जानकारी दी.

थिंपू/कोलंबो : भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग और श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए बीते शनिवार को अपने भारतीय समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि इससे महामारी के चलते लोगों द्वारा सहन की गई पीड़ा खत्म होगी.

पीएम मोदी ने बीते शनिवार को दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया, जिसके तहत कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर डटे स्वास्थ्यकर्मियों को सबसे पहले टीका लगाया जा रहा है. देशभर के चिकित्सा केन्द्रों में 'कोविशील्ड' तथा 'कोवैक्सीन' टीके लगाए गए हैं.

भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने ट्वीट किया, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की जनता को आज शुरू किए ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के लिए बधाई देता हूं. उम्मीद है कि इससे वे सभी पीड़ाएं खत्म हो जाएंगी, जिन्हें महामारी के दौरान हमने सहा है. अपने फेसबुक अकांउट पर इसी तरह के एक पोस्ट में शेरिंग ने कहा कि इतनी बढ़ी संख्या में टीका हासिल करने और उसके वितरण में प्रधानमंत्री ने प्रबल और कृपालु नेतृत्व का प्रदर्शन किया है.

उन्होंने कहा, हम महामहिम (प्रधानमंत्री मोदी) और भारत के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की प्रार्थना करते हैं. अपने जवाब में पीएम मोदी ने शेरिंग की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार जताया.

पढ़ें :बिल गेट्स अमेरिका के सबसे बड़े खेत मालिक हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, भूटान के प्रधानमंत्री का शुक्रिया. जिस टीके को पहले इतने कम समय में तैयार करना असंभव माना जा रहा था, यह हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों और नवोन्मेषकों के प्रयासों की वजह से वास्तविकता बन गया है. उन्होंने कहा कि पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए भारत सबकुछ करने को तैयार है.

राजपक्षे ने ट्विटर पर टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए पीएम मोदी और भारत सरकार को बधाई दी. श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, इतने व्यापक स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार को बधाई. हमने इस विशानकारी महामारी के अंत को देखना शुरू कर दिया है.

राजपक्षे ने भारतीय उच्चायोग द्वारा ट्विटर पर किए गए पोस्ट की प्रतिक्रिया में ट्वीट किया. भारतीय उच्चायोग ने अपने ट्वीट में टीकाकरण अभियान की जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.