नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को आश्वस्त किया कि भारत कनाडा के टीकाकरण के लिए किये जा रहे प्रयासों में पूरा सहयोग करेगा. कनाडाई प्रधानमंत्री ने मोदी को फोन कर अपने देश में कोविड-19 के टीकों की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वस्त करते हुए कहा, भारत ने जैसे कई अन्य राष्ट्रों के लिए किया, ठीक उसी तरह कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग प्रदान करेगा.
बयान के अनुसार ट्रूडो ने इस अवसर पर कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की जबरदस्त औषधीय क्षमता का अहम योगदान होगा. भारत की इस क्षमता को विश्व के साथ साझा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की. ट्रूडो की इस भावना के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उनका धन्यवाद किया.
पढ़ें : नाइजीरियाई सेना के साथ मुठभेड़ में बोको हरम के 19 आतंकी ढेर
दोनों ही नेताओं ने जलवायु परिवर्तन और कोरोना महामारी के आर्थिक दुष्प्रभावों सहित कई अन्य मुद्दों पर साझेदारी जारी रखने पर सहमति जताई. बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कनाडा द्वारा कोविड-19 टीकों की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने की भारत पूरी कोशिश करेगा.