ETV Bharat / international

पीएम देउबा की पत्नी नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की सदस्य चुनी गईं - नए सदस्यों के रूप में शामिल

नेपाल के उद्योगपति बिनोद चौधरी (Nepalese industrialist Binod Choudhary )और पीएम शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba ) की पत्नी आरजू देउबा (Arju Deuba ) को सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है.

Prime Minister Deuba's wife elected as member of Central Working Committee of Nepali Congress
प्रधानमंत्री देउबा की पत्नी नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति की सदस्य चुनी गईं
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:59 AM IST

काठमांडू : नेपाल के उद्योगपति बिनोद चौधरी (Nepalese industrialist Binod Choudhary )और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba ) की पत्नी आरजू देउबा (Arju Deuba ) को सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पार्टी के 14वें आम सम्मेलन में नेपाली कांग्रेस के 134 सीडब्ल्यूसी सदस्यों और पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ.

पार्टी के एक बयान में कहा गया, ' फोर्ब्स द्वारा अरबपति के रूप में सूचीबद्ध होने वाले एकमात्र नेपाली उद्योगपति बिनोद चौधरी सहित पांच नेताओं को मधेस कोटे के तहत नेपाली कांग्रेस केंद्रीय कार्य समिति के सदस्यों के रूप में चुना गया है.' मधेस महिला कोटे के तहत सीडब्ल्यूसी के लिए चुनी गईं दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले की मुक्ता कुमारी यादव ने पार्टी के आम सम्मेलन में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए.

ये भी पढ़ें- Dubai ruler divorce : पूर्व पत्नी को मिलेंगे 55 करोड़ पाउंड, ब्रिटिश अदालत से सबसे महंगा तलाक

बयान में कहा गया है कि मधेस कोटे के तहत तीन अन्य निर्वाचित सीडब्ल्यूसी सदस्यों में चंद्र मोहन यादव, दिनेश यादव और महेंद्र कुमार रॉय का नाम शामिल है. चंद्र मोहन यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति राम बरन यादव के बेटे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू देउबा को भी आम सम्मेलन में महिला कोटे के तहत सीडब्ल्यूसी सदस्य के रूप में चुना गया है.

पीटीआई-भाषा

काठमांडू : नेपाल के उद्योगपति बिनोद चौधरी (Nepalese industrialist Binod Choudhary )और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba ) की पत्नी आरजू देउबा (Arju Deuba ) को सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है. पार्टी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पार्टी के 14वें आम सम्मेलन में नेपाली कांग्रेस के 134 सीडब्ल्यूसी सदस्यों और पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ.

पार्टी के एक बयान में कहा गया, ' फोर्ब्स द्वारा अरबपति के रूप में सूचीबद्ध होने वाले एकमात्र नेपाली उद्योगपति बिनोद चौधरी सहित पांच नेताओं को मधेस कोटे के तहत नेपाली कांग्रेस केंद्रीय कार्य समिति के सदस्यों के रूप में चुना गया है.' मधेस महिला कोटे के तहत सीडब्ल्यूसी के लिए चुनी गईं दक्षिणी नेपाल के धनुषा जिले की मुक्ता कुमारी यादव ने पार्टी के आम सम्मेलन में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए.

ये भी पढ़ें- Dubai ruler divorce : पूर्व पत्नी को मिलेंगे 55 करोड़ पाउंड, ब्रिटिश अदालत से सबसे महंगा तलाक

बयान में कहा गया है कि मधेस कोटे के तहत तीन अन्य निर्वाचित सीडब्ल्यूसी सदस्यों में चंद्र मोहन यादव, दिनेश यादव और महेंद्र कुमार रॉय का नाम शामिल है. चंद्र मोहन यादव नेपाल के पहले राष्ट्रपति राम बरन यादव के बेटे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पत्नी आरजू देउबा को भी आम सम्मेलन में महिला कोटे के तहत सीडब्ल्यूसी सदस्य के रूप में चुना गया है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.