ETV Bharat / international

नेपाल में बारिश का कहर, वज्रपात से 15 लोग घायल

भारी बारिश और वज्रपात के कारण नेपाल में काफी नुकसान हुआ है. कई लोगों के घायल होने की खबर है. जानें विस्तार से पूरी खबर.

कॉन्सेप्ट.
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 9:14 PM IST

काठमांडू : नेपाल के दूरदराज के अच्छाम जिले में वज्रपात से 15 लोग घायल हो गए. देश में रविवार को बारिश तूफान के कारण 31 लोगों की मौत और भारी तबाही हुई थी.

पश्चिमी अच्छाम जिले में सोमवार शाम वज्रपात से पंचदेवाल बिनायक इलाके में 11 लोग और रामरोशन ग्रामीण क्षेत्र में चार लोग घायल हो गए. एक दिन पहले ही दक्षिणी नेपाल में बारिश-तूफान के कारण भारी बर्बादी हुई थी. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और बिजली के खंभे गिर गए.

पढ़ेंः चीन : जंगल में आग बुझाने गए 24 दमकल कर्मियों की मौत

रविवार को मध्य तराई क्षेत्र के बारा और परसा जिले में तेज बारिश और तूफान के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी थी और 600 लोग घायल हो गए थे.

नेपाल बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि बारा और परसा जिले में बिजली वितरण तंत्र को 15 करोड़ रूपये का नुकसान होने की आशंका है.

कृषि मंत्रालय ने कहा है कि उसने नुकसान का आकलन नहीं किया है लेकिन करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है.

तूफान प्रभावित जिले में बचाव का काम चल रहा है. सैकड़ों घर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं. गांव के कई लोगों ने अस्थायी शिविरों में जगह ली है.

काठमांडू : नेपाल के दूरदराज के अच्छाम जिले में वज्रपात से 15 लोग घायल हो गए. देश में रविवार को बारिश तूफान के कारण 31 लोगों की मौत और भारी तबाही हुई थी.

पश्चिमी अच्छाम जिले में सोमवार शाम वज्रपात से पंचदेवाल बिनायक इलाके में 11 लोग और रामरोशन ग्रामीण क्षेत्र में चार लोग घायल हो गए. एक दिन पहले ही दक्षिणी नेपाल में बारिश-तूफान के कारण भारी बर्बादी हुई थी. कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और बिजली के खंभे गिर गए.

पढ़ेंः चीन : जंगल में आग बुझाने गए 24 दमकल कर्मियों की मौत

रविवार को मध्य तराई क्षेत्र के बारा और परसा जिले में तेज बारिश और तूफान के कारण कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी थी और 600 लोग घायल हो गए थे.

नेपाल बिजली प्राधिकरण ने कहा है कि बारा और परसा जिले में बिजली वितरण तंत्र को 15 करोड़ रूपये का नुकसान होने की आशंका है.

कृषि मंत्रालय ने कहा है कि उसने नुकसान का आकलन नहीं किया है लेकिन करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है.

तूफान प्रभावित जिले में बचाव का काम चल रहा है. सैकड़ों घर के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई लोग बेघर हो गए हैं. गांव के कई लोगों ने अस्थायी शिविरों में जगह ली है.

ZCZC
PRI GEN INT
.KATHMANDU FGN16
NEPAL-LIGHTNING
Fifteen injured in lightning in western Nepal; rehabilitation works in storm-hit areas underway

By Shirish B Pradhan
         Kathmandu, Apr 2 (PTI) At least 15 people were injured after lightning struck them in remote Achham district in Nepal, which has been battered by a freak storm that has claimed 31 lives and left a trail of destruction.
          The lightning struck far-West Achham district on Monday evening injuring 11 persons in Panchadewal Binayak area and four others in Ramaroshan Rural Municipality a day after the massive storm tore down houses, flipped vehicles and toppled trees and electricity poles in Southern Nepal.
          Massive winds accompanied by hailstorms and rain struck Bara and the adjoining district of Parsa in the central Tarai region on Sunday evening killing at least 31 people and injuring 600 others.
         Losses to the agricultural, industrial and energy sectors from Sunday night's killer rainstorm are expected to total millions of rupees, officials said. Heavy rain and strong winds lashed the two districts
          The Nepal Electricity Authority said its estimated losses could be around Rs 150 million due to the damage to the electricity distribution system in Bara and Parsa districts.
          The Ministry of Agriculture said it had not ascertained the losses, but said they could run into millions of rupees. According to the power utility, around 2,000 electricity poles were knocked down by the powerful rainstorm, disrupting electricity supply to parts of the southern Nepal districts.
          Rehabilitation works were underway in the storm-hit districts. Dozens of houses have been collapsed leaving hundreds homeless.
          Many of those who left the villages have moved to makeshift camps. As food scarcity has hit the affected area, the people were living on biscuits, noodles and bread donated by the government and non-governmental organisations.
         Power supply from India was disrupted as two transmission lines 33 KV Birgunj- Regulae transmission line and 132 KV Raxaul-Parwanipur transmission line, were partially damaged by the storm, according to Nepal Electricity Authority sources. PTI SBP
PMS
PMS
04021810
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.