नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने टिकट की बुकिंग को लेकर बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन, टिकट कैंसिलेशन के नियम पहले जैसा ही है. ऐसे में आप अगर आने वाले दिनों में सफर करने का मन बना रहे हैं तो नए नियम के बारे में जरूर जान लें.
रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एडवांस रिजर्वेशन की समयसीमा 60 दिन कर दी गई है. इससे पहले यात्री 120 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक कर सकते थे. ये नियम 1 नवंबर यानी आज से लागू हो गई है. आज से यात्री टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी से ऑनलाइन करें या प्लेटफॉर्म टिकट विंडो से करें, आपको नए नियम के तहत ही टिकटों की बुकिंग मिलेगी.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात 12 बजे के बाद से यह व्यवस्था बंद हो गई. अभी सिर्फ 60 दिन आगे की ट्रेन में आरक्षित टिकट की बुकिंग हो रही है. 31 अक्टूबर तक यात्रियों ने चार महीने पहले टिकट बुक करने की सुविधा ले ली है. ऐसे में फरवरी तक की ट्रेनों में लोगों ने टिकट बुक कर रखा है. लेकिन नई व्यवस्था के तहत 1 नवंबर को सिर्फ 31 दिसंबर तक का ही रिजर्वेशन ट्रेनों में किया जा सका है.
इसलिए टिकट बुकिंग की समय सीमा को किया गया काम: उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि लोग चार महीने पहले टिकट की बुकिंग कर लेते थे लेकिन बाद में प्लान बदल जाता था, ऐसे में उन्हें टिकट कैंसिल करना पडता था. 4 महीने पहले टिकट की बुकिंग होने से टिकट कैंसिल करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा बढ गई थी. इसे देखते हुए रेलवे ने ट्रेन में आरक्षित टिकट बुक करने की समय सीमा को 4 महीने यानी की 120 दिन से घटकर 2 महीने (60 दिन) कर दिया है.
ट्रेन में टिकट बुकिंग के ये हैं नए नियम:
- 1 नवंबर 2024 से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 60 दिन (यात्रा के दिन को छोड़कर) कर दिया गया है. टिकट बुकिंग उसी के अनुसार की जा रही है.
- 120 दिनों के एआरपी के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक टिकट की बुकिंग हुई. सभी टिकट पहले की तरह मान्य होंगे. टिकट को पहले की व्यस्था के अनुसार रद्द भी किया जा सकता है.
- ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें जो चलने के सेम डे गंतव्य तक पहुंच जाती है. ऐसी एक्सप्रेस ट्रेनों के मामले में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यहां एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा पहले से कम है.
- विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट बुक करने की समय 365 दिन (1 साल) है. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कम दूरी की ट्रेन के टिकट बुकिंग में कोई बदलाव नहीं: रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि ऐसी ट्रेन जो एक ही दिन में अपनी यात्रा पूरी कर लेती हैं उन ट्रेनों में अभी 30 दिन पहले ही टिकट की बुकिंग होती है. इन ट्रेनों के रिजर्वेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें जो 1 दिन में ही गंतव्य पर पहुंच जाती है. उनके टिकट की बुकिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लंबी दूरी की ट्रेन जो रात में भी चलती है. उन्हीं ट्रेनों के रिजर्वेशन का समय 120 दिन से घटकर 60 दिन किया गया है.
विदेशी नागरिक 1 साल पहले कर सकते हैं टिकट की बुकिंग: विदेशी पर्यटक जो भारत घूमने के लिए आते हैं उन्हें 1 साल पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है. रेल मंत्रालय की तरफ से विदेशियों को दी जाने वाली इस सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. विदेशी पर्यटक 1 साल पहले ही ट्रेन में टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि IRCTC की वेबसाइट, एप और रेलवे के बुकिंग काउंटर्स से आप टिकट बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: