ETV Bharat / international

फिलिस्तीनियों ने दक्षिणी इजराइल में 3 रॉकेट दागे, सेना का दावा - palastine and israel

शनिवार को फिलिस्तीन ने इजराइल पर एक के बाद एक तीन रॉकेट दागे. हालांकि इन हमलों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 6:54 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:49 AM IST

यरूशलेम : गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों ने शनिवार रात दक्षिणी इजरायल में तीन रॉकेट दागे. हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि यह फिलिस्तीन द्वारा 24 घंटे में दूसरा हमला है.

अंग्रेजी भाषा के व्हाट्सएप स्टेटमेंट में कहा गया है, 'गाजा पट्टी से इजरायल के इलाके में तीन प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए थे.'

'दो प्रोजेक्टाइल को आयरन डोम एयरियल डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था.' हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन पुलिस ने कहा कि दक्षिणी शहर सोरदोट के एक घर पर रॉकेट का टुकड़ा गिर गया.
इजरायली सेना के बयान में यह नहीं कहा गया कि तीसरे रॉकेट का क्या हुआ.

पढ़ें- इदलिब में रूस का हवाई हमला, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

हवाई हमले के सायरन की आवाज ने सूरदोत और उसके आसपास के इलाकों में लोगों जो जगा दिया.

बाद में, सेना ने बताया कि एक हमले के हेलीकॉप्टर और टैंक ने 'उत्तरी गाजा पट्टी में (सीमा) बाड़ से सटे कई सशस्त्र संदिग्धों पर गोलीबारी की.'

सेना के प्रवक्ता ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि क्या संदिग्धों को मारा दिया गया है और न ही फिलिस्तीनी अधिकारियों ने तुरंत किसी भी हताहत की पुष्टि नहीं की.बता दें कि शनिवार को हुआ हमला शुक्रवार के रॉकेट से हमले के बाद हुआ है.

हमले के जवाब में, इजरायल के युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में कम से कम तीन ठिकानों पर हमला किया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ,

सूत्रों ने अनुसार हमले के बाद उत्तरी गाजा पट्टी में बीट हनौन में हमास के एक पोस्ट पर हमला हुआ, जो गाजा सिटी के पास एक अज्ञात लक्ष्य और क्षेत्र के मध्य भाग में डेयर एल बलाह के पास खुला मैदान है.
एक इजरायली सेना के बयान में केवल दो हमलों का उल्लेख किया गया है.

जानकारी दे दे कि इज़राइल और हमास - इस्लामिक समूह जो गाजा के फिलिस्तीनी एनक्लेव को चलाता है . यह ने 2008 से तीन युद्ध लड़ चुका है.

यरूशलेम : गाजा पट्टी में फिलिस्तीनियों ने शनिवार रात दक्षिणी इजरायल में तीन रॉकेट दागे. हमले के बाद इजरायली सेना ने कहा कि यह फिलिस्तीन द्वारा 24 घंटे में दूसरा हमला है.

अंग्रेजी भाषा के व्हाट्सएप स्टेटमेंट में कहा गया है, 'गाजा पट्टी से इजरायल के इलाके में तीन प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए थे.'

'दो प्रोजेक्टाइल को आयरन डोम एयरियल डिफेंस सिस्टम द्वारा इंटरसेप्ट किया गया था.' हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन पुलिस ने कहा कि दक्षिणी शहर सोरदोट के एक घर पर रॉकेट का टुकड़ा गिर गया.
इजरायली सेना के बयान में यह नहीं कहा गया कि तीसरे रॉकेट का क्या हुआ.

पढ़ें- इदलिब में रूस का हवाई हमला, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

हवाई हमले के सायरन की आवाज ने सूरदोत और उसके आसपास के इलाकों में लोगों जो जगा दिया.

बाद में, सेना ने बताया कि एक हमले के हेलीकॉप्टर और टैंक ने 'उत्तरी गाजा पट्टी में (सीमा) बाड़ से सटे कई सशस्त्र संदिग्धों पर गोलीबारी की.'

सेना के प्रवक्ता ने अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी है कि क्या संदिग्धों को मारा दिया गया है और न ही फिलिस्तीनी अधिकारियों ने तुरंत किसी भी हताहत की पुष्टि नहीं की.बता दें कि शनिवार को हुआ हमला शुक्रवार के रॉकेट से हमले के बाद हुआ है.

हमले के जवाब में, इजरायल के युद्धक विमानों ने शनिवार तड़के गाजा पट्टी में कम से कम तीन ठिकानों पर हमला किया, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ,

सूत्रों ने अनुसार हमले के बाद उत्तरी गाजा पट्टी में बीट हनौन में हमास के एक पोस्ट पर हमला हुआ, जो गाजा सिटी के पास एक अज्ञात लक्ष्य और क्षेत्र के मध्य भाग में डेयर एल बलाह के पास खुला मैदान है.
एक इजरायली सेना के बयान में केवल दो हमलों का उल्लेख किया गया है.

जानकारी दे दे कि इज़राइल और हमास - इस्लामिक समूह जो गाजा के फिलिस्तीनी एनक्लेव को चलाता है . यह ने 2008 से तीन युद्ध लड़ चुका है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.JERUSALEM FES2
ISRAEL-PALESTINE-ROCKETS
Palestinians fire 3 rockets at southern Israel: Army
         Jerusalem, Aug 18 (AFP) Palestinians in the Gaza Strip fired three rockets at southern Israel on Saturday night, the Israeli army said, the second attack in 24 hours.
         "Three projectiles were recognised to have been launched from the Gaza Strip into Israeli territory," the English-language WhatsApp statement said.
         "Two projectiles were intercepted by the Iron Dome aerial defence system." There were no reports of casualties but police said that a rocket fragment fell on a house in the southern town of Sderot.
         The Israeli army's statement did not say what happened to the third rocket.
Rockets falling in uninhabited areas after dark are often not located until daylight.
         Air raid sirens had sounded in Sderot and its surroundings.
         Later, the army reported that an attack helicopter and tank fired at "a number of armed suspects adjacent to the (border) fence in the northern Gaza Strip."
         An army spokeswoman contacted by AFP could not say if the suspects were hit and Palestinian authorities could not immediately confirm any casualties.
         Saturday night's incidents followed a rocket attack late Friday, which came after a period of calm since mid-July.
         In response, Israeli warplanes struck at least three targets in the Gaza Strip early on Saturday but caused no casualties, a Palestinian security source said.
         The strikes hit a Hamas observation post in Beit Hanoun, in the northern Gaza Strip, an unidentified target near Gaza City and open ground near Deir El Balah in the central part of the territory, the source said.
         An Israeli army statement mentioned only two strikes, against "underground targets belonging to the Hamas terror organisation in the northern and central Gaza Strip." It did not elaborate.
         Israel and Hamas -- the Islamist group that runs the Palestinian enclave of Gaza -- have fought three wars since 2008. (AFP)
IJT
08180328
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.