ETV Bharat / international

पाकिस्तान पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए - अफगान

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस ने कहा है कि पंजाब प्रांत के लाहौर शहर के पास रविवार को आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए.

आतंकवाद रोधी पुलिस
आतंकवाद रोधी पुलिस
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 6:36 PM IST

लाहौर : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस ने कहा है कि पंजाब प्रांत के लाहौर शहर के पास रविवार को आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए है.

पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह से संबंधित आतंकवादी छिपे हैं जिसके बाद छापा मारा गया. प्रतिबंधित समूह को पाकिस्तानी तालिबान के तौर पर भी जाना जाता है. सीटीडी ने कहा कि तीनों व्यक्ति लाहौर के उपनगर फिरोज़वाला में किराये के एक मकान में छिपे हुए थे.

इसे भी पढ़े-खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा ने हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

पूर्वी पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हाल के वर्षों में कई आतंकी हमले हुए हैं जिनमें जून में एक आतंकी सरगना के घर पर हुआ हमला भी शामिल है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.

सीटीडी ने एक बयान में कहा कि रविवार को मारे गए आतंकवादी सुरक्षाबलों और शिया समुदाय के मुहर्रम जुलूस पर हमला करने की योजना बना रहे थे. कहा कि छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए.

घटनास्थल से अधिकारियों ने विस्फोटक सामग्री से युक्त जैकेट समेत दो असॉल्ट राइफल, तीन हथगोले और दो पिस्तौल बरामद की हैं. सीटीडी ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अफगान नागरिकों के रूप में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

लाहौर : पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी पुलिस ने कहा है कि पंजाब प्रांत के लाहौर शहर के पास रविवार को आतंकवादियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए है.

पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान समूह से संबंधित आतंकवादी छिपे हैं जिसके बाद छापा मारा गया. प्रतिबंधित समूह को पाकिस्तानी तालिबान के तौर पर भी जाना जाता है. सीटीडी ने कहा कि तीनों व्यक्ति लाहौर के उपनगर फिरोज़वाला में किराये के एक मकान में छिपे हुए थे.

इसे भी पढ़े-खैबर पख्तूनख्वा की विधानसभा ने हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया

पूर्वी पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हाल के वर्षों में कई आतंकी हमले हुए हैं जिनमें जून में एक आतंकी सरगना के घर पर हुआ हमला भी शामिल है. इस हमले में एक पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी.

सीटीडी ने एक बयान में कहा कि रविवार को मारे गए आतंकवादी सुरक्षाबलों और शिया समुदाय के मुहर्रम जुलूस पर हमला करने की योजना बना रहे थे. कहा कि छापेमारी के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए.

घटनास्थल से अधिकारियों ने विस्फोटक सामग्री से युक्त जैकेट समेत दो असॉल्ट राइफल, तीन हथगोले और दो पिस्तौल बरामद की हैं. सीटीडी ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान अफगान नागरिकों के रूप में हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.