इस्लामाबाद : इसी सप्ताह में होने वाले करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन से पहले पाकिस्तान ने एक विशेष गाना जारी किया है. यह कॉरिडोर पाकिस्तान के करतार पुर में स्थित दरबार साहिब गुरुद्वारे और भारत के गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक मंदिर को आपस में जोड़ेगा.
इस गाने को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विशेष सहायक फिरदौस आशिक अवान ने जारी किया. यह करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन समारोह का अधिकारिक गाना है.
यह गाना सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व से पहले जारी किया गया है.
यह गाना गुरुद्वारा दरबार साहिब में, कॉरिडोर के उद्धाटन और गुरुनानक देव के 550 वीं जयंती पर तीर्थयात्रियों के स्वागत में प्रसारित किया जाएगा.
इस गाने की विशेषता यह है कि इसमें कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और एसएडी नेता हरसिमरत कौर बादल भी है.
बता दें कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक स्मारक डाक टिकट और एक सिक्का जारी किया है.
भारत ने करतारपुर कॉरिडोर की आधारशिला 26 नवंबर 2018 को रखी थी. उसके दो दिन पाकिस्तान ने भी इसकी आधारशिला रखी थी.
पाकिस्तान सरकार ने 30 अक्टूबर को गुरु नानक की 550 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक सिक्का जारी किया. जो करतारपुर में तीर्थयात्रियों को डाक टिकट के साथ मिलेंगे.
पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर 9 नवम्बर से खोलेगा पाकिस्तान : इमरान खान
कॉरिडोर को नौ नवंबर को भव्य समारोह के दौरान खोला जाएगा. भारत और पाकिस्तान ने 24 अक्टूबर को, गुरु नानक देव की जयंती से पहले करतारपुर साहिब गलियारे के संचालन के लिए तौर-तरीकों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. कॉरिडोर से गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों को बीजा के जरूरत नहीं पड़ेगी.