कराची : विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने सोमवार को आरोप लगाया कि पुलिस कराची में उनके होटल के कमरे में घुस गई और उनके पति कैप्टन मुहम्मद सफदर को गिरफ्तार कर लिया.
मरियम पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पुत्री हैं. मरियम ने कहा कि पुलिस ने कराची में होटल के उस कमरे का दरवाजा तोड़ दिया, जिसमें मैं ठहरी हुई थी और कैप्टन सफदर को गिरफ्तार कर लिया.
मरियम ने रविवार को कराची में सरकार के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि जब वह सो रही थीं, उसी दौरान पुलिस उनके कमरे में घुस आई.
पढ़ें- बौखलाहट में इमरान ने शरीफ को बताया गीदड़, भारत का भी जिक्र
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के मंत्री अली जैदी ने मरियम के दावे का खंडन किया. उन्होंने कहा कि मरियम एक बार फिर झूठ बोल रही हैं कि होटल का दरवाजा तोड़ दिया गया था.
सफदर ने एक दिन पहले मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे पर नारेबाजी की थी. सफदर को अजीज भट्टी थाने में रखा गया है और उम्मीद है कि उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.
डॉन समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार जिन्ना के मकबरे पर हंगामे को लेकर मरियम, सफदर और 200 अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. उसके बाद यह गिरफ्तारी की गई है.