ETV Bharat / international

पाकिस्तान की 2023 में 5जी लाने की योजना - 5G

पाकिस्तान 2023 से 5जी (5G) लाने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है.

5जी लाने की योजना
5जी लाने की योजना
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 3:46 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान 2023 से पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 5जी को लाने की तैयारी कर रहा है. मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है. इससे देश का दूरसंचार उद्योग 16.9 अरब डॉलर का हो गया है.

'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कहा कि भविष्य के डिजिटलीकरण और 5जी जैसी नई प्रौद्योगिकी के लिए 'गहराई से फाइबर' लगाने का काम यूनिवर्सल सर्विस फंड (यूएसएफ) से किया जा रहा है.

पढ़ें- भारत में 5 वर्षों में होगा 33 करोड़ 5जी स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन

आईटी एवं दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन उल हक ने कहा कि सरकार को आईटी सेवाओं के निर्यात को लेकर काफी उम्मीदें है. इन सेवाओं का निर्यात 2022-23 तक पांच अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. 2020-21 में आईटी सेवाओं का निर्यात 47 प्रतिशत बढ़कर 2.1 अरब डॉलर हो गया. मंत्री ने कहा कि दूरसंचार उद्योग का आकार 16.9 अरब डॉलर हो गया है. पिछले तीन साल के दौरान क्षेत्र को 1.2 अरब डॉलर का एफडीआई मिला है.

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान 2023 से पांचवीं पीढ़ी की मोबाइल प्रौद्योगिकी यानी 5जी को लाने की तैयारी कर रहा है. मंगलवार को मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

पिछले तीन साल के दौरान पाकिस्तान के दूरसंचार उद्योग को 1.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) मिला है. इससे देश का दूरसंचार उद्योग 16.9 अरब डॉलर का हो गया है.

'डॉन' अखबार की खबर के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्रालय ने हाल में प्रधानमंत्री इमरान खान के समक्ष प्रस्तुतीकरण में कहा कि भविष्य के डिजिटलीकरण और 5जी जैसी नई प्रौद्योगिकी के लिए 'गहराई से फाइबर' लगाने का काम यूनिवर्सल सर्विस फंड (यूएसएफ) से किया जा रहा है.

पढ़ें- भारत में 5 वर्षों में होगा 33 करोड़ 5जी स्मार्टफोन सब्सक्रिप्शन

आईटी एवं दूरसंचार मंत्री सैयद अमीन उल हक ने कहा कि सरकार को आईटी सेवाओं के निर्यात को लेकर काफी उम्मीदें है. इन सेवाओं का निर्यात 2022-23 तक पांच अरब डॉलर पर पहुंचने की उम्मीद है. 2020-21 में आईटी सेवाओं का निर्यात 47 प्रतिशत बढ़कर 2.1 अरब डॉलर हो गया. मंत्री ने कहा कि दूरसंचार उद्योग का आकार 16.9 अरब डॉलर हो गया है. पिछले तीन साल के दौरान क्षेत्र को 1.2 अरब डॉलर का एफडीआई मिला है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.