ETV Bharat / international

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख अफगानिस्तान के दौरे पर

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed ) शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि यहां सब ठीक हो जाएगा.

आईएसआई
आईएसआई
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 5:34 AM IST

इस्लामाबाद : तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed ) शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युद्ध से थके हुए देश में 'सब ठीक हो जाएगा.'

आईएसआई प्रमुख के दौरे की घोषणा नहीं की गई थी. 'पाकिस्तान ऑब्जर्वर' अखबार की खबर के मुताबिक, 'इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की मदद करेगा पाकिस्तान : बाजवा

मीडिया में एक वीडियो आया है जिसमें पत्रकार उनसे यह सवाल पूछते दिखते हैं कि 'क्या आप तालिबान के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात करेंगे?' इसपर आईएसआई प्रमुख ने कहा, 'स्पष्ट नहीं है.' अफगानिस्तान के हालात के बारे में पूछे जाने पर हमीद ने कहा, 'सबकुछ ठीक हो जाएगा.'

इससे पहले, 'पाकिस्तान ऑब्जर्वर' ने खबर दी थी कि आईएसआई के प्रमुख तालिबान के शीर्ष अधिकारियों और कमांडरों से मुलाकात कर सकते हैं.

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'पाकिस्तान-अफगानिस्तान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर तालिबान के नेतृत्व के साथ बातचीत की जाएगी.'

(पीटीआई-भाषा)

इस्लामाबाद : तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार बनाने की कोशिशों के बीच पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद (Lt Gen Faiz Hameed ) शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि युद्ध से थके हुए देश में 'सब ठीक हो जाएगा.'

आईएसआई प्रमुख के दौरे की घोषणा नहीं की गई थी. 'पाकिस्तान ऑब्जर्वर' अखबार की खबर के मुताबिक, 'इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस' (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद के नेतृत्व में वरिष्ठ पाकिस्तानी अधिकारियों का एक शिष्टमंडल आगामी तालिबान सरकार से बातचीत के लिए काबुल पहुंचा.

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में समावेशी प्रशासन के लिए तालिबान की मदद करेगा पाकिस्तान : बाजवा

मीडिया में एक वीडियो आया है जिसमें पत्रकार उनसे यह सवाल पूछते दिखते हैं कि 'क्या आप तालिबान के किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात करेंगे?' इसपर आईएसआई प्रमुख ने कहा, 'स्पष्ट नहीं है.' अफगानिस्तान के हालात के बारे में पूछे जाने पर हमीद ने कहा, 'सबकुछ ठीक हो जाएगा.'

इससे पहले, 'पाकिस्तान ऑब्जर्वर' ने खबर दी थी कि आईएसआई के प्रमुख तालिबान के शीर्ष अधिकारियों और कमांडरों से मुलाकात कर सकते हैं.

खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया, 'पाकिस्तान-अफगानिस्तान सुरक्षा, अर्थव्यवस्था तथा अन्य मुद्दों पर तालिबान के नेतृत्व के साथ बातचीत की जाएगी.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.