इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिर अली जरदारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर फर्जी बैंक अकाउंट रखने का आरोप है. पाक के नेशनल अकांटिबिलिटी ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया है. जरदारी अभी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष हैं.
पाक मीडिया के अनुसार इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जरदारी की अंतरिम जमानत याचिका पर कोई राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने उनकी बहन फरयाल तालपुर को भी जमानत देने से इनकार कर दिया. उनकी भी गिरफ्तारी की गई है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जरदारी का एक बयान आया था. इसमें उन्होंने कहा था कि इमरान को पीएम पद से अगर नहीं हटाया जाता है, तो देश की अर्थव्यवस्था और खस्ताहाल हो जाएगी.