इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा कि अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद युद्ध से जर्जर देश में शांति और स्थिरता के लिए समावेशी राजनीतिक समझौता सर्वोत्तम मार्ग है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस दिशा में सभी प्रयासों का पूर्ण समर्थन करता है.
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, शाह महमूद कुरैशी ने अफगानिस्तान की स्थिति पर रूस के विदेश मंत्री सेरगी लावरोव के साथ फोन पर बातचीत में उक्त टिप्पणी की.बयान के अनुसार, कुरैशी ने लावरोव से कहा कि शांतिपूर्ण और स्थिर अफगानिस्तान, पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
बयान के अनुसार, कुरैशी ने अफगानिस्तान में बदलते हालात के कारण पैदा हो रही चुनौतियों पर क्षेत्रीय देशों के साथ सलाह-मशविरा की दिशा में पाकिस्तान द्वारा उठाए गए कदमों से लावरोव को अवगत कराया.
पढ़ें - पाक लगा रहा गुहार, 'हमारे खिलाफ आतंकियों को पनाह नहीं दे तालिबान'
बयान के मुताबिक, कुरैशी ने बताया कि अफगानिस्तान में फंसे विदेशी नागरिकों को वहां से निकालने में पाकिस्तान मदद कर रहा है.
कुरैशी के मंगलवार को उज्बेकिस्तान रवाना होने की संभावना है. इस यात्रा के दौरान वह ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और ईरान भी जाएंगे.
(पीटीआई- भाषा)