इस्लामाबाद:अनुभवी राजनयिक सोहैल महमूद पाकिस्तान के नये विदेश सचिव होंगे. वे इससे पहले भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रह चुके हैं.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोहैल महमूद की नियुक्ति की घोषणा की. रविवार को कुरैशी मुल्तान में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ चर्चा के बाद महमूद को विदेश सचिव नियुक्त करने का निर्णय लिया गया.
महमूद को अगस्त 2017 में भारत में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था. भारत भेजे जाने के समय वह तुर्की में राजदूत के रूप में कार्यरत थे.
कुरैशी ने कहा, 'सोहैल महमूद नए विदेश सचिव के रूप में नियुक्त किये जा रहे हैं.' उन्होंने कहा कि उन्होंने शनिवार को टेलीफोन पर महमूद से बात कर उन्हें उनकी नयी नियुक्ति को लेकर बधाई दी थी.कुरैशी ने विश्वास जताया कि महमूद विदेश सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे.
पढ़ें-मसूद पर बैन को लेकर आर-पार के मूड में अमेरिका, चीन से टकराव की संभावना
कुरैशी ने सीआरपीएफ जवानों पर आतंकवादी हमले को 'घटना' बताते हुए कहा, 'वह एक अनुभवी राजनयिक हैं...पुलवामा घटना के बाद वह चर्चा के लिए मुख्यालय आये और मुझे उनके अनुभव से लाभ हुआ.'
जानकारी के मुताबिक पाक की मौजूदा विदेश सचिव तहमीना जंजुआ 16 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगी. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि भारत में सोहैलमहमूद के स्थान पर उच्चायुक्त के पद पर किसे नियुक्त किया जायेगा.