ETV Bharat / international

इस्लामी सहयोग संगठन की बैठक इस्लामाबाद में कराने की कोशिश में है पाकिस्तान - pak trying to arrange oic session

पाकिस्तान लगातार इस कोशिश में है कि इस्लामिक देशों के संगठन का अगला सत्र इस्लामाबाद में आयोजित हो. ओआईसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का संगठन है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. ओआईसी आमतौर तौर पाकिस्तान का समर्थन करता है और कश्मीर मुद्दे पर अक्सर इस्लामाबाद की हिमायत करता है.

pak trying to arrange oic session in islamabad
इमरान खान (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 2, 2020, 8:51 PM IST

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) का अगला नियमित सत्र राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित कराने की कोशिश कर रहा है.

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में की है, जहां उनसे कश्मीर पर ओआईसी के विशेष सत्र की संभावना के बारे में पूछा गया था.

उन्होंने कहा, 'काम चल रहा है, पाकिस्तान की ख्वाहिश है कि ओआईसी का अगला नियमित सत्र इस्लामाबाद में आयोजित हो.'

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर पर ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक जल्दी चाहता है.

कुरैशी का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया था कि सऊदी अरब ने अपने विदेश मंत्री शहजादे फैसल बिन फरहान के जरिए पाकिस्तान को संदेश भिजवाया था कि उसकी कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक बुलाने की योजना है.

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि ओआईसी की मंत्रिस्तरीय बैठक के इस्लामाबाद में अप्रैल में होने के आसार हैं.

ओआईसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का संगठन है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. ओआईसी आमतौर तौर पाकिस्तान का समर्थन करता है और कश्मीर मुद्दे पर अक्सर इस्लामाबाद की हिमायत करता है.

फारूकी ने कश्मीर से तत्काल कर्फ्यू हटाने, इंटरनेट सेवा बहाल करने और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की. साथ में उन्होंने यह भी मांग कि कश्मीर में जमीनी हालात देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को इजाजत दी जाए.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की, बिना उकसावे के संषर्घ विराम उल्लंघन और भारी हथियारों की तैनाती, की वजह से पाकिस्तान चुनौतियों का सामना कर रहा है.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपनी चिंताएं संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से साझा की हैं.

फारूकी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को स्थिति को लेकर सातवां खत लिखा है.

पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली है.

इस्लामाबाद : पाकिस्तान इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) का अगला नियमित सत्र राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित कराने की कोशिश कर रहा है.

विदेश कार्यालय की प्रवक्ता आयशा फारूकी ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को साप्ताहिक प्रेस वार्ता में की है, जहां उनसे कश्मीर पर ओआईसी के विशेष सत्र की संभावना के बारे में पूछा गया था.

उन्होंने कहा, 'काम चल रहा है, पाकिस्तान की ख्वाहिश है कि ओआईसी का अगला नियमित सत्र इस्लामाबाद में आयोजित हो.'

विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पिछले हफ्ते कहा था कि पाकिस्तान कश्मीर पर ओआईसी के विदेश मंत्रियों की बैठक जल्दी चाहता है.

कुरैशी का यह बयान उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया था कि सऊदी अरब ने अपने विदेश मंत्री शहजादे फैसल बिन फरहान के जरिए पाकिस्तान को संदेश भिजवाया था कि उसकी कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक बुलाने की योजना है.

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि ओआईसी की मंत्रिस्तरीय बैठक के इस्लामाबाद में अप्रैल में होने के आसार हैं.

ओआईसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का संगठन है, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. ओआईसी आमतौर तौर पाकिस्तान का समर्थन करता है और कश्मीर मुद्दे पर अक्सर इस्लामाबाद की हिमायत करता है.

फारूकी ने कश्मीर से तत्काल कर्फ्यू हटाने, इंटरनेट सेवा बहाल करने और राजनीतिक कैदियों की रिहाई की मांग की. साथ में उन्होंने यह भी मांग कि कश्मीर में जमीनी हालात देखने के लिए अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को इजाजत दी जाए.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की, बिना उकसावे के संषर्घ विराम उल्लंघन और भारी हथियारों की तैनाती, की वजह से पाकिस्तान चुनौतियों का सामना कर रहा है.

प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर अपनी चिंताएं संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से साझा की हैं.

फारूकी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने हाल में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को स्थिति को लेकर सातवां खत लिखा है.

पाकिस्तान भारत द्वारा जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने और उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली है.

ZCZC
PRI GEN INT
.ISLAMABAD FGN25
PAK-FO-OIC
Pak trying to arrange OIC session in Islamabad: Foreign Office
By Sajjad Hussain
         Islamabad, Jan 2 (PTI) Pakistan was trying to arrange the next regular session of the Organisation of Islamic Cooperation (OIC) in Islamabad, Foreign Office Spokesperson Aisha Farooqui said on Thursday.
          Farooqui made the comments at the weekly press briefing where she was asked about the possibility of a special session of the OIC on Kashmir.
          "The work is underway...Pakistan desires the next regular session of the OIC in Islamabad," she responded.
          Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi last week said that Pakistan wanted an early meeting of the OIC foreign ministers on Kashmir.
          Qureshi's statement came after the media reports here said that Saudi Arabia conveyed to Pakistan through its Foreign Minister Prince Faisal bin Farhan that it was planning to convene a meeting on the Kashmir issue.
          State-run Radio Pakistan even reported that the ministerial level OIC meeting was expected to be held in Islamabad in April.
          The OIC is a 57-member grouping of Muslim majority nations, including Pakistan. The OIC has usually been supportive of Pakistan and often sided with Islamabad on the Kashmir issue.
          Farooqui also called for immediate lifting of the curfew, restoration of internet, release of political prisoners and permission to international observers to witness the situation on ground in Kashmir.
          She said Pakistan was facing challenges along the Line of Control due to India's frequent "unprovoked ceasefire violations and heavy deployment of weapons."
          Pakistan has shared its concerns about LoC violations with the UN and other international partners, she said, adding that the foreign minister recently wrote seventh letter to the UNSC president about the situation.
         Pakistan has been unsuccessfully trying to drum up international support against India for withdrawing Jammu and Kashmir's special status on August 5 and bifurcating it into two union territories.
         Reacting sharply to India's decision, Pakistan downgraded diplomatic ties with New Delhi and expelled India's high commissioner.
         India has categorically told the international community that the scrapping of Article 370 was its internal matter. It also advised Pakistan to accept the reality and stop all anti-India propaganda. PTI SH
ZH
ZH
01021737
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.