ETV Bharat / international

FATF के साथ बैठक के लिए बैंकॉक रवाना हुआ पाकिस्तानी दल - पाकिस्तान और एफएटीएफ की बैठक

पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के साथ बैठक करने के लिए बैंकॉक रवाना हो गई है. इस बैठक में पाकिस्तान से बातचीत करने के बाद एफएटीएफ यह फैसला लेगी कि पाकिस्तान का नाम ब्लैक लिस्ट में शामिल किया जाए या नहीं. पढ़ें पूरी खबर...

इमरान खान प्रधानमंत्री पाकिस्तान
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 9:13 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 11:09 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से 20 सदस्यीय टीम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्तपोषण को रोकने के देश के प्रयासों पर बैंकॉक में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के साथ बैठक करेगी.

रविवार को रवाना पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर कर रहे हैं और इसमें संघीय जांच एजेंसी, स्टेट बैंक, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान, एंटी नारकोटिक्स फोर्स और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'एफएटीएफ के साथ प्रारंभिक वार्ता रविवार को होगी और आधिकारिक तौर यह वार्ता पर सोमवार से चर्चा शुरू होगी.'

वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता 13 सितंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद तय होगा कि पाकिस्तान का नाम ग्रे सूची में रहेगा या इसे ब्लैक लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

गौरतलब है कि एफएटीएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था, जिनके घरेलू कानूनों को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण की चुनौतियों से निपटने के लिए कमजोर माना जाता है.

पेरिस स्थित वैश्विक संस्था आतंकवाद के वित्तपोषण और धन शोधन पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है, उसने पाकिस्तान से कहा कि देश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कदम पर पुर्न अवलोकन करना चाहिए.

पढ़ें- चंद्रयान-2 पर तंज कसने वाले फवाद का देश पाक कहां खड़ा होता है ISRO के सामने, जानें

इसके साथ ही एशिया-पेसिफिक ग्रुप (APG) द्वारा बढ़ाई गई सूची में पाकिस्तान का नाम शामिल करने के मामले पर भी बातचीत होगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में शामिल नाम का मतलब है कि पाकिस्तान को तिमाही फालो-अप रिपोर्ट एपीजी को देनी पड़ेगी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान को सूची से बाहर करने के लिए एपीजी के 125 सवालों के जवाब भी तलब किए गए थे. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान पाकिस्तान से पूछताछ भी की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि वार्ता में पाकिस्तान का रुख एपीजी पेश करेगी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने से जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी देने होंगे. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से आतंकवाद के वित्तपोषण में शामिल लोगों को दी गई सजा का विवरण भी मांगा गया है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान से 20 सदस्यीय टीम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्तपोषण को रोकने के देश के प्रयासों पर बैंकॉक में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) के साथ बैठक करेगी.

रविवार को रवाना पाकिस्तानी टीम का नेतृत्व आर्थिक मामलों के मंत्री हम्माद अजहर कर रहे हैं और इसमें संघीय जांच एजेंसी, स्टेट बैंक, फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान, एंटी नारकोटिक्स फोर्स और खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं.

एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'एफएटीएफ के साथ प्रारंभिक वार्ता रविवार को होगी और आधिकारिक तौर यह वार्ता पर सोमवार से चर्चा शुरू होगी.'

वित्त मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्ता 13 सितंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद तय होगा कि पाकिस्तान का नाम ग्रे सूची में रहेगा या इसे ब्लैक लिस्ट में जोड़ा जाएगा.

गौरतलब है कि एफएटीएफ ने पिछले साल पाकिस्तान को उन देशों की ग्रे सूची में रखा था, जिनके घरेलू कानूनों को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण की चुनौतियों से निपटने के लिए कमजोर माना जाता है.

पेरिस स्थित वैश्विक संस्था आतंकवाद के वित्तपोषण और धन शोधन पर रोक लगाने के लिए काम कर रही है, उसने पाकिस्तान से कहा कि देश में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के कदम पर पुर्न अवलोकन करना चाहिए.

पढ़ें- चंद्रयान-2 पर तंज कसने वाले फवाद का देश पाक कहां खड़ा होता है ISRO के सामने, जानें

इसके साथ ही एशिया-पेसिफिक ग्रुप (APG) द्वारा बढ़ाई गई सूची में पाकिस्तान का नाम शामिल करने के मामले पर भी बातचीत होगी.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूची में शामिल नाम का मतलब है कि पाकिस्तान को तिमाही फालो-अप रिपोर्ट एपीजी को देनी पड़ेगी.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान को सूची से बाहर करने के लिए एपीजी के 125 सवालों के जवाब भी तलब किए गए थे. कहा जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान पाकिस्तान से पूछताछ भी की जाएगी. सूत्रों ने कहा कि वार्ता में पाकिस्तान का रुख एपीजी पेश करेगी.

गौरतलब है कि पाकिस्तान को मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद के वित्तपोषण पर अंकुश लगाने से जुड़े 10 महत्वपूर्ण सवालों के जवाब भी देने होंगे. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान से आतंकवाद के वित्तपोषण में शामिल लोगों को दी गई सजा का विवरण भी मांगा गया है.

ZCZC
PRI ESPL INT
.ISLAMABAD FES15
PAK-FATF-BANGKOK
Pak team leaves for Bangkok to hold meeting with FATF on terror financing
         Islamabad, Sept 8 (PTI) A-20 member team from Pakistan is set to hold a face-to-face meeting with the Financial Action Task Force (FATF) in Bangkok over the country's efforts to curb money laundering and terror-financing, a media report said on Sunday.
         The Pakistani team that left on Sunday is led by Federal Minister for Economic Affairs Hammad Azhar and includes representatives of the Federal Investigation Agency, State Bank, Federal Board of Revenue, Securities and Exchange Commission of Pakistan, Anti Narcotics Force and intelligence agencies, the Express Tribune reported.
         "Initial talks will be held with the FATF on Sunday and officially kick off from Monday," the report said.
         The outcome of the talks, which would continue till September 13, would decide whether Pakistan's name stays on the grey list or would it be added to the black list, the report said, quoting a source from the finance ministry.
          The FATF last year placed Pakistan on the grey list of countries whose domestic laws are considered weak to tackle the challenges of money laundering and terrorism financing.
         The Paris-based global body is working to curb terrorism financing and money laundering and has asked Pakistan to reassess the operation of banned terrorist outfits in the country.
         Talks will also be held on the matter of including Pakistan's name in the enhanced expedited list by the Asia-Pacific Group (APG).
         The name being included in the list means that Pakistan would be required to submit follow-up reports to the APG on a quarterly basis, the report said.
         "Replies to 125 questions of the APG had also been summoned in order to take Pakistan out of the list. It is being said that cross-questioning would also be held during the talks between the two sides. The sources said Pakistan's stance in the talks would be presented through the APG," the report said quoting sources.
         Pakistan would also provide answers to 10 important questions related to curbing money laundering and terrorism financing.
         Details of punishment handed over to those involved in terrorism financing had also been sought, the report said. PTI
RUP
09081432
NNNN
Last Updated : Sep 29, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.