इस्लामाबाद : पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 1,100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि आठ लोगों की मौत हो चुकी है. इसके मद्देनजर राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने धर्म गुरुओं को आग्रह किया है कि वे नमाज के लिए लोगों को एकत्र होने से रोकें.
मिस्र स्थित जामिया अल अजहर के शाही इमाम एवं सुप्रीम काउंसिल के बुधवार को फतवा जारी करने के बाद यह कदम उठाया गया है.
उन्होंने कहा था कि मौजूदा स्थिति में राष्ट्राध्यक्ष को लोगों को एकत्र होने से रोकने की शक्ति प्राप्त है.
द न्यूज की खबर के मुताबिक फतवा जारी होने के शीघ्र बाद राष्ट्रपति अल्वी ने बुधवार को दिशानिर्देश के लिए धर्म गुरुओं से संपर्क किया और कहा कि वे इस्लाम के सिद्धांतों के मुताबिक कार्य करेंगे.
कोरोना वायरस : पाकिस्तान ने 3.7 अरब डॉलर का ऋण मांगा
अल्वी ने कहा कि जिन देशों ने लोगों के एकत्र हो कर नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है, उनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, ईरान, अल्जीरिया, ट्यूनीशिया, जॉर्डन, कुवैत, फलस्तीन, तुर्की, सीरिया, लेबनान और मिस्र शामिल हैं.